बागी-4 और द बंगाल फाइल्स पर भारी पड़ी ये साउथ की फिल्म?

बागी-4 और द बंगाल फाइल्स पर भारी पड़ी ये साउथ की फिल्म?

आज 5 सितंबर पर बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ की फिल्में एक साथ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं। इनमें से बॉलीवुड की 2 बड़ी फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' और 'बागी-4' खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। साथ ही हॉलीवुड फिल्म 'द कंज्यूरिंग' भी लोगों को सिनेमाघरों तक खींच रही है। लेकिन इसी बीच साउथ सुपरस्टार शिव कार्तिकेयन और बॉलीवुड स्टार विद्युत जामवाल की एक फिल्म भी भारी पड़ रही है। इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ये फिल्म दोनों बॉलीवुड फिल्मों से ऊपर ट्रेंड कर रही है।

एआर मुरुगादास ने बनाई है फिल्म:- शिव कार्तिकेयन, विद्युत जामवाल और रुक्मिणी वसंत अभिनीत बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर 'मधरसी' आखिरकार शुक्रवार, 5 सितंबर को सिल्वर स्क्रीन पर आ गई। तमिल भाषा की इस फिल्म का लेखन और निर्देशन एआर मुरुगादस ने किया है। अब तक इसे सोशल मीडिया पर मिली-जुली समीक्षाएं मिली हैं। फिल्म देखने वाले प्रशंसकों ने एक्स पर अपनी राय साझा की है। आइए मधरसी के ट्विटर रिव्यूज़ पर एक नजर डालते हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

कुछ लोगों ने दिया खराब रिव्यू:- एक ट्विटर यूज़र ने फिल्म 'मधरसी' को असहनीय बताया। उन्होंने लिखा, मधरसी असहनीय है। निर्देशक @ARMurugadoss की कोशिश साफ दिखाई देती है, लेकिन फीकी लेखनी इसे निराशाजनक बना देती है। लगातार अतिरंजित प्रस्तुति, चीख़-पुकार और कहानी की तैयारी दर्शकों को परेशान कर देती है। फिल्म का क्रियान्वयन त्रुटिपूर्ण है। इसकी सिफारिश नहीं की जाती। तमिल भाषा की फिल्म 'मधरसी' एक दुखद अतीत वाले व्यक्ति की कहानी है, जो ब्रेकअप से उबरते हुए, बड़े पैमाने पर हथियारों के वितरण को रोकने के एक अभियान में शामिल हो जाता है। इस फिल्म का निर्माण श्री लक्ष्मी मूवीज़ के बैनर तले प्रसाद एनवी ने किया है। प्रसिद्ध तमिल संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर ने इस फिल्म का संगीत तैयार किया है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments