60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप,शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप,शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर कानूनी मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं. मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया है. उनके खिलाफ एक व्यापारी से 60 करोड़ रुपये की ठगी का मामला है जो मौजूदा समय में चर्चा में बना हुआ है. अब EOW इस मामले में आगे बढ़ते हुए दोनों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी करने की तैयारी कर रही थी. इस क्रम में अब पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कर दी है. मतलब कि अब कपल की मूवमेंट का पूरा ध्यान रखा जाएगा और उन्हें देश के बाहर जाने की भी इजाजत नहीं होगी.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

क्या है पूरा मामला:- दीपक कोठारी नाम के एक व्यापारी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर 2015 से 2023 के बीच 60 करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. कोठारी का दावा है कि यह पैसा उन्होंने कपल की कंपनी Best Deal TV Pvt. Ltd. में बिजनेस बढ़ाने के सिलसिले में निवेश किया था, लेकिन शख्स का आरोप है कि उन पैसों का इस्तेमाल निजी खर्चों में किया गया है जो गलत है. रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2015 में कोठारी एक एजेंट के माध्यम से शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की कंपनी से जुड़े थे. ये कंपनी मुख्य तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म चलाती थी.

पैसे वापिस मांगने पर क्या कहा गया:- जब कोठारी ने कंपनी से अपने पैसे वापिस मांगे तो उन्हें लगातार टाला गया और 9 सालों तक उनके पैसे वापिस नहीं किए गए. अब इस मामले में EOW इंडियन पीनल कोड (IPC) की धारा 403, 406 और 34 के तहत FIR दर्ज की है. अब पुलिस इस मामले में अपनी जांच शुरू कर चुकी है. पुलिस पूरे मामले में फिलहाल ये जानना चाह रही है कि निवेश किए गए पैसों का फ्लो कहां-कहां हुआ और उनका इस्तेमाल किस काम के लिए किया गया.

ये भी पढ़े : कुत्ता दुर्घटना विवाद पर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ अपराध दर्ज, राष्ट्रीय मार्ग अवरुद्ध करने का मामला

अब पुलिस का शिकंजा:-इस क्रम में ही पुलिस कपल के ट्रैवल रिकॉर्ड की जांच कर रही है और एक्शन लेते हुए लुकआउट सर्कुलर जारी कर दी है. ऐसे में शिल्पा और राज कुंद्रा की मुश्किलें और बढ़ गई हैं और उन्हें देश से बाहर निकलने में दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है.







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments