दुर्ग: देशभर में 10 दिनों तक चले गणेशोत्सव के बाद आज अनंत चतुर्दशी के मौके पर बप्पा को विदाई दी जा रही है। जगह-जगह गणेश विसर्जन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सुबह से ही भक्त बड़ी संख्या में पंडालों और घरों में बप्पा के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। वहीं दूसरी ओर दुर्ग शहर में अनंत चतुर्दशी को देखते ही मांस मटन की बिक्री पर रोक लगाई गई है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अगर कोई दुकानदार नियम तोड़ते हुए मांस बेचते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कमिश्नर ने आदेश जारी करते हुए कहा कि गणेश विसर्जन के चलते शहरभर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने वाली है। ऐसे में धार्मिक आस्था को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
आपको बता दें कि गणेश विसर्जन को लेकर प्रशासन सुबह से ही निगरानी में जुट गई है। साथ ही विसर्जन वाले स्थान पर भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। ताकि किसी भी प्रकार के वाद विवाद न हो।



Comments