छत्तीसगढ़ में IAS अफसरों के प्रभार में फेरबदल

छत्तीसगढ़ में IAS अफसरों के प्रभार में फेरबदल

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने तीन सीनियर अखिल भारतीय सेवा से जुड़े अफसरों के पदस्थापना में अस्थाई फेरबदल किया है। इस संबंध में आदेश भी संबंधित विभागों द्वारा जारी कर दिए गए है। नए आदेश के तहत तीन अफसर प्रभावित हुए है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

Image

किन अफसरों का हुआ तबादला?

आदेश के अनुसार कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने राजस्थान कैडर के 1989 बैच के आईएएस वी श्रीनिवास को कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। वह केरल कैडर के 1991 बैच की आईएएस रचना शाह की छुट्टी के दौरान 5 सितंबर से 14 सितंबर 2025 तक यह कार्यभार संभालेंगे। वर्तमान में, श्री श्रीनिवास प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग और पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग के सचिव के रूप में कार्यरत हैं।

Image

इसी तरह मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के अंतर्गत गन्ना एवं वनस्पति तेल निदेशालय में निदेशक के रूप में अरविंद कुमार रावत, आईआरएसएस (2008) की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। वह कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पाँच वर्ष की अवधि तक या अगले आदेश तक केंद्रीय स्टाफिंग योजना के अंतर्गत कार्य करेंगे।

Image

एक अन्य आदेश के अनुसार कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने वी. विद्यावती, आईएएस (केएन:1991) की अनुपस्थिति के दौरान 07 सितंबर 2025 तक विवेक अग्रवाल, आईएएस (एमपी:1994), सचिव, संस्कृति मंत्रालय को पर्यटन मंत्रालय के सचिव का अतिरिक्त प्रभार जारी रखने की मंजूरी दे दी है।

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments