परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : आगामी गणेश विसर्जन पर्व को लेकर छुरा स्थित विश्राम गृह में नगर के समस्त गणेश समितियों की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में गणेश विसर्जन समारोह के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। खासकर झांकियों की तैयारियों एवं उनके रूट निर्धारण पर विशेष जोर दिया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
बैठक में मौजूद समिति सदस्यों ने बताया कि छुरा में प्रत्येक वर्ष भव्य रूप से गणेश विसर्जन के दौरान झांकी निकाली जाती है, जिसे देखने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु और दर्शक पहुंचते हैं।इस दौरान सुजल कोठारी ने बताया कि गणेश विसर्जन का यह पर्व क्षेत्र की संस्कृति और धार्मिक आस्था का प्रतीक है। उन्होंने झांकी की सफलता और व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन से विशेष सहयोग की अपेक्षा जताई, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो सके।बैठक में सभी समितियों ने सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया कि झांकी के दौरान पारंपरिक संस्कृति, स्वच्छता और सौहार्द्र का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
Comments