बागी 4 के बॉक्स ऑफिस पर आते ही हुआ इन फिल्मों का बंटाधार

बागी 4 के बॉक्स ऑफिस पर आते ही हुआ इन फिल्मों का बंटाधार

नई दिल्ली : टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की एक्शन स्टारर फिल्म 'बागी-4' सिनेमाघरों में 5 सितंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म के साथ विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी 'द बंगाल फाइल्स' ने टक्कर ली थी। एक्शन और हिंसा से भरपूर इस फिल्म ने फ्राइडे को 12 करोड़ से ओपनिंग की।

बागी 4 का थिएटर्स में आना अगस्त में रिलीज वॉर 2 से लेकर कूली और परम सुदंरी के लिए घातक साबित हुआ है। 5 सितंबर को इन तीनों ही फिल्मों के कलेक्शन में काफी गिरावट देखने को मिली है। तो चलिए देर किस बात की है, फटाफट से देख लेते हैं कि बागी 4 के आते ही तीन बड़ी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

वॉर 2

टाइगर श्रॉफ ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ फिल्म वॉर में काम कर चुके हैं, दोनों की ये फिल्म सुपरहिट रही थी। अब 2025 में 14 अगस्त को वॉर 2 का सीक्वल आया। 18 दिनों तक करोड़ों में कमाई करने वाली इस फिल्म का कलेक्शन वैसे तो 19वें दिन ही लाखों में आ गया था, लेकिन अब बागी के आने के बाद अब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से गिर गयी है।

शुक्रवार को 23वें दिन इस फिल्म के हिस्से में सिर्फ 4 लाख ही आए हैं। वॉर 2 ने इंडिया में नेट कमाई 236.32 करोड़ की हुई है। वर्ल्डवाइड मूवी की कमाई 359.34 करोड़ तक की हुई है।

कूली
रजनीकांत की फिल्म 'कूली' ने वॉर 2 के साथ टक्कर ली थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वॉर को धोबी पछाड़ दिया था, लेकिन अब बागी 4 के आने से इस फिल्म की हालत खुद ही खस्ता हो चुकी है। 22वें दिन 85 लाख तक की कमाई करने वाली मूवी के खाते में शुक्रवार को सिर्फ 14 लाख रुपए आए हैं। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की नेट कमाई 284.05 करोड़ और वर्ल्डवाइड 513.22 करोड़ तक की हुई है।

परम सुंदरी

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक मूवी 'परम सुंदरी' की रिलीज को 8 दिन ही हुए है। 7 दिन के बाद बागी ने बॉक्स ऑफिस पर आकर इस फिल्म की हालत भी खस्ता कर दी है।

फिल्म  वर्ल्डवाइड  इंडिया नेट  सिंगल डे  ओवरसीज
बागी 4  12 करोड़ 12 करोड़ 12 करोड़
वॉर 2  359.34 करोड़ 236.32 करोड़ 4 लाख  77 करोड़
कूली  513.22 करोड़ 284.05 करोड़ 14 लाख 176.8 करोड़
परम सुंदरी 41.6 करोड़ 62.75 करोड़ 1.85 करोड़ 15 करोड़

ये भी पढ़े : कोरबा में दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग की वारदात: गणेश दर्शन कर लौट रही व्यापारी की पत्नी से चेन-स्नेचिंग

मूवी के कलेक्शन में शुक्रवार को गिरावट आई और फिल्म ने महज 1.85 करोड़ तक की ही कमाई की है। फिल्म का इंडिया में नेट कलेक्शन अभी तक 41.6 करोड़ तक का हुआ है और वर्ल्डवाइड 62.75 करोड़ तक कमा पाई है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments