अनंत चतुर्दशी को नगर लखनपुर में प्रतिमा विसर्जन की धूम

अनंत चतुर्दशी को नगर लखनपुर में प्रतिमा विसर्जन की धूम

सरगुजा : धार्मिक आस्था से जुड़ी गणेशोत्सव मनाये जाने के अंतिम दिन अनंत चतुर्दशी को नगर पंचायत लखनपुर के वार्ड क्रमांक 02 झिनपुरी पारा प्रतिक्षा बस स्टैंड,जूनाडीह, कुंवरपुर, बाजार पारा बीचगली में भाद्रमास शुक्ल चतुर्थी तिथि से पूजा पंडालों में स्थापित श्री गणेश माता रिद्धि सिद्धि के प्रतिमाओं को डीजे साउण्ड सिस्टम के स्वर लहरी एवं धूमाल बैंड पार्टी नगाड़े के धून पर थिरकते उत्साही युवाओं ने आतिशबाजी करते रंग-गुलाल उड़ाते 6 सितंबर दिन शनिवार को प्राचीन देव तालाब एवं देवी सागर में भगवान श्री गणेश ऋद्धि सिद्धि प्रतिमाओं को विसर्जित किया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

नगर लखनपुर के अलावा आसपास गांवों के पंडालों में विराजे विघ्नहर्ता लम्बोदर महाराज के मूर्तियों को नदी तालाब जलसरोवरो विधिवत विसर्जित किया गया।इस मौके पर

""गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ ""
के उद्घोष तथा जयकारे से वातावरण गुंजायमान रहा। बीते समय की अपेक्षा मौजूदा समय में गणेश पूजा पर लोगों की आस्था ज्यादा बढने से क्षेत्र में गणेशोत्सव मनाये जाने का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा है हर बरस मूर्ति पूजा करने का दायरा काफी व्यापक होती जा रही हैं। बहरहाल अनंत चतुर्दशी को गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन धूमधाम से किया गया।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments