त्योहारी सीजन में टोयोटा की कारों पर भारी छूट, GST कटौती का सीधा लाभ

त्योहारी सीजन में टोयोटा की कारों पर भारी छूट, GST कटौती का सीधा लाभ

नई दिल्‍ली :  टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने घोषणा की है कि वह हाल ही में संशोधित GST दरों का पूरा लाभ ग्राहकों को देगी। नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी, ठीक त्योहारी सीजन की शुरुआत के समय। यह कदम ग्राहकों के लिए कार खरीदना और भी किफायती बना देगा। आइए विस्तार में जानते हैं कि Toyota की गाड़ियां कितनी सस्ती हुई है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

Toyota की कारों पर कितना डिस्काउंट?

मॉडल कीमत में कमी (रुपये में)
Glanza ₹85,300 तक
Taisor ₹1,11,100 तक
Rumion ₹48,700 तक
Hyryder ₹65,400 तक
Crysta ₹1,80,600 तक
Hycross ₹1,15,800 तक
Fortuner ₹3,49,000 तक
Legender ₹3,34,000 तक
Hilux ₹2,52,700 तक
Camry ₹1,01,800 तक
Vellfire ₹2,78,000 तक

नई कीमतों के चलते अलग-अलग मॉडल पर हजारों से लेकर लाखों रुपये तक की बचत होगी। आइए देखें किस गाड़ी पर कितना फायदा मिलेगा। 

कंपनी का बयान

Toyota के वाइस प्रेसिडेंट वरिंदर वाधवा ने कहा कि हम भारत सरकार का धन्यवाद करते हैं इस ऐतिहासिक सुधार के लिए। इस कदम से ग्राहकों के लिए गाड़ियां ज्यादा किफायती होंगी और ऑटो सेक्टर में भरोसा और मजबूत होगा। त्योहारी सीजन में हमें उम्मीद है कि यह पहल मांग को और तेज करेगी। एक पारदर्शी और ग्राहक-केन्द्रित कंपनी होने के नाते हम यह पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचा रहे हैं।

ये भी पढ़े :Renault Cars अब और भी किफायती, कीमतों में भारी कटौती का एलान

त्योहारी सीजन को मिलेगी रफ्तार

यह घोषणा नवरात्रि से कुछ हफ्ते पहले आई है, जब कार खरीदने का पीक टाइम होता है। इस कदम से Toyota की एंट्री-लेवल हैचबैक Glanza से लेकर प्रीमियम SUV Fortuner, Camry और Vellfire तक सबकी बिक्री को मजबूती मिलेगी। साथ ही, सरकार के उद्देश्य खपत को बढ़ावा देने को भी सहारा मिलेगा।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments