ऑपरेशन मानसून में मिली बड़ी सफलता,8 लाख की इनामी महिला माओवादी ढेर

ऑपरेशन मानसून में मिली बड़ी सफलता,8 लाख की इनामी महिला माओवादी ढेर

नारायणपुर : नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर पुलिस को ऑपरेशन "माड़ बचाओ अभियान" के तहत बड़ी सफलता मिली है. भारी बारिश और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद सुरक्षा बलों ने 8 लाख की इनामी महिला नक्सली को मार गिराया है.

दरअसल, अबूझमाड़ के ओरछा थाना क्षेत्र के नेंदुर-गवाडी जंगल में डीआरजी नारायणपुर, डीआरजी दंतेवाड़ा और एसटीएफ की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी. तभी माओवादियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने प्लाटून नंबर-16 की कमांडर और पीपीसी सचिव सोढ़ी विमला को ढेर कर दिया.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

भारी मात्रा में हथियार बरामद

मुठभेड़ स्थल से 1 महिला नक्सली का शव, एक .303 राइफल, एक 315 बोर रायफल, 2 बीजीएल लांचर, 5 बीजीएल सेल, 19 किलो जिलेटिन स्टिक, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक स्विच और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई है. खून के धब्बों के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि कई अन्य नक्सली भी इस मुठभेड़ में घायल हुए हैं.

नारायणपुर-दंतेवाड़ा सरहदी इलाके की इस बड़ी सफलता ने एक बार फिर सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ाया है. लगातार ऑपरेशनों से अबूझमाड़ में नक्सलियों की पकड़ कमजोर होती जा रही है और पुलिस का दावा है कि बस्तर अब नक्सल मुक्ति के निर्णायक चरण की ओर बढ़ रहा है.

ये भी पढ़े : मंत्री केदार कश्यप पर बड़ा आरोप संविदा कर्मचारी की जूते से पिटाई,कांग्रेस ने दी तीखी प्रतिक्रिया









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments