5 सितंबर को अस्थिर सत्र में भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सपाट बंद हुए। बंद होने पर, सेंसेक्स 7.25 अंक या 0.01 प्रतिशत गिरकर 80,710.76 पर और निफ्टी 6.70 अंक या 0.03 प्रतिशत बढ़कर 24,741 पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंगसेंग सकारात्मक दायरे में बंद हुए। आज हम आपको बताने वाले हैं कि आने वाला सप्ताह घरेलू बाजार को लेकर कैसा रहेगा, और कौन-कौन से प्रमुख ट्रिगर्स हैं जो बाजार की दिशा तय करेंगे...
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
भारत से जुड़ी मुख्य चीजें:
CPI डेटा (महंगाई दर) - 12 सितम्बर
SIP और म्युचुअल फंड इनफ्लो डेटा - 10 सितम्बर
निफ्टी और सेंसेक्स का साप्ताहिक एक्सपायरी - 9 और 11 सितम्बर
वैश्विक कारण (Global Cues):
US अमेरिका:
CPI (खुदरा महंगाई) - 11 सितम्बर
PPI (थोक महंगाई) - 10 सितम्बर
Initial Jobless Claims (बेरोजगारी डेटा) - 11 सितम्बर
University of Michigan Consumer Sentiment - 12 सितम्बर
फेडरल रिजर्व के रेट फैसलों पर असर डालेगा।
यूरोप:
ECB (European Central Bank) रेट डिसीजन - 11 सितम्बर
ECB प्रेस कॉन्फ्रेंस और सदस्यों के भाषण - 11 और 12 सितम्बर
अगर ब्याज दरों में बदलाव होता है, तो ग्लोबल मार्केट पर असर पड़ेगा।
ये भी पढ़े : ट्रांसफर ब्रेकिंग : पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा फेरबदल,197 पुलिसकर्मियों का तबादला
चीन:
CPI और PPI डेटा - 10 सितम्बर
ट्रेड डेटा (निर्यात-आयात) - 8 सितम्बर
चीन की अर्थव्यवस्था की हालत पता चलेगी, जो एशियन मार्केट्स को प्रभावित करेगी।
जापान:
GDP डेटा - 8 सितम्बर
PPI और इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन - 11 और 12 सितम्बर
तेल और कमोडिटी:
OPEC+ मीटिंग - 7 सितम्बर
OPEC ऑयल मार्केट रिपोर्ट - 11 सितम्बर
कच्चे तेल की कीमतें बदल सकती हैं, जिससे भारतीय कंपनियों (जैसे ऑयल मार्केटिंग) पर असर होगा।
कॉरपोरेट एक्शन और बोनस/डिविडेंड:
कई कंपनियां Ex-Dividend और Bonus पर जा रही हैं (जैसे Patanjali Foods, RBL Bank, SAIL आदि)। इससे कुछ शेयरों में स्टॉक-स्पेशल मूवमेंट हो सकता है।
बड़ी कॉर्पोरेट इवेंट्स:
Apple द्वारा iPhone 17 लॉन्च - 9 सितम्बर
टेक्नोलॉजी सेक्टर और Apple सप्लायर्स पर असर हो सकता है।
SEMICON Taiwan 2025 - 10 सितम्बर
चिप और सेमीकंडक्टर स्टॉक्स पर असर।
Comments