ये तों कमाल हो गया : किसान की बाड़ी से निकली है अद्भुत सब्जी,धमतरी में उगी 6 फीट की लौकी और सवा 3 फीट की बरबट्टी

ये तों कमाल हो गया : किसान की बाड़ी से निकली है अद्भुत सब्जी,धमतरी में उगी 6 फीट की लौकी और सवा 3 फीट की बरबट्टी

धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक हैरतअंगेज़ तस्वीर सामने आई है, जहाँ एक किसान की मेहनत और जैविक खेती का कमाल हर किसी को दंग कर रहा है। जी हाँ एक साधारण किसान के बाड़ी में उगी है छह फीट लंबी लौकी और सवा तीन फीट की बरबट्टी। इसे देखने लोगों की भीड़ उमड़ रही है।

 आमतौर पर लौकी की लंबाई 2 से ढाई फीट तक देखी जाती है, लेकिन गाड़ाडीह गांव में किसान रमनलाल साहू के खेत में उगाई गई लौकी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यहाँ आदमकद करीब 6 फीट लंबी लौकी और सवा तीन फीट की बरबट्टी देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं। किसान रमनलाल ने बताया कि पिता के निधन के बाद घर की ज़िम्मेदारी संभालने के लिए खेती शुरू की थी। पहले वे परंपरागत धान की खेती करते थे लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने जैविक खेती का रास्ता चुना। पिछले आठ साल से लगातार जैविक खेती करने का ही नतीजा है कि आज उनके खेत से छह फीट की लौकी और सवा तीन फीट की बरबट्टी उगकर सबको चौंका रही है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

गांव-गांव से लोग इस अनोखे नज़ारे को देखने पहुंच रहे हैं। कई ग्रामीण तो यह कहते दिखे कि अब वे भी अपने खेतों में जैविक खेती का प्रयोग करेंगे। बहरहाल रमनलाल की आठ साल की मेहनत आखिर रंग लाई है। छह फीट की लौकी और सवा तीन फीट की बरबट्टी ने न सिर्फ उनके परिवार का पोषण किया है बल्कि पूरे धमतरी जिले को जैविक खेती का नया रास्ता भी दिखाया है। कलेक्टर की सराहना और रमनलाल की मेहनत ने गाड़ाडीह गांव को पूरे जिले में जैविक और उन्नत खेती का उदाहरण बना दिया है।

 










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments