धमाल 4 की कास्ट का नाम हुआ रिवील,सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार..

धमाल 4 की कास्ट का नाम हुआ रिवील,सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार..

अजय देवगन, रितेश देशमुख स्टारर फिल्म 'धमाल-4' की रिलीज का इंतजार हर कोई कर रहा है। इस कॉमेडी मूवी से जुड़ा अपडेट सोशल मीडिया पर सामने आया है। जहां बताया गया है कि इसकी शूटिंग पूरी हो गई है और जल्द ही इसे सिनेमाघरों में उतारा जाएगा।बीते दिनों इस फिल्म की कास्ट की तस्वीर सामने आई थी, जिसमें कई नए कलाकारों से इन्ट्रोड्यूस करवाया गया था। अब इसकी रिलीज डेट भी बता दी गई है, आइए जानते हैं।


अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार पोस्ट के जरिए शूटिंग पूरी होने के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने एक अखबार की कटिंग में अपनी छपी फोटो शेयर की, जिसमें 'धमाल टाइम्स' और 'ब्रेकिंग न्यूज' लिखा है। इसमें 10 कलाकारों की तस्वीरें है। साथ ही कैप्शन दिया, 'आज की ताजा खबर आपके लिए लेकर आ रहे हैं, वो गैंग जो अब जल्द ही लूटने आ रहे हैं आपका दिल और दिमाग। धमाल-4 ईद 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।'

'धमाल 4' की रिलीज डेट

टी-सीरीज ने भी यह पोस्ट अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'ये स्वाइप करते-करते आप कश्मीर से कन्याकुमारी तक पहुंच सकते हो, पर क्या करें? खबर ही ऐसी है, धमाल 4 की शूटिंग पूरी हो चुकी है। अब मजेदार धमाल शुरू होगा! ईद 2026 में मिलते हैं!'

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

'धमाल 4' की कास्ट

इसी के साथ ही ईशा गुप्ता, अरशद वारसी, रितेश देशमुख और बाकी कलाकारों ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है। फिल्म में अजय देवगन के साथ संजय मिश्रा, ईशा गुप्ता, संजीदा शेख, अंजलि आनंद, उपेंद्र लिमये, विजय पटकर और रवि किशन जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं। इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म को टी-सीरीज, देवगन फिल्म्स, मारुति इंटरनेशनल और पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले बनाया गया है और इसका निर्माण अजय देवगन, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक ठकेरिया, इंद्र कुमार, आनंद पंडित और कुमार मंगत पाठक मिलकर कर रहे हैं।

ये भी पढ़े  : चावल का आटा आपकी त्वचा को चमकदार बनाएगा! जानें 5 अद्भुत ब्यूटी टिप्स और सावधानियां

इंद्र कुमार तीन बार मचा चुके हैं धमाल

धमाल फ्रैंचाइजी की शुरुआत साल 2007 में हुई थी और इसका निर्देशन इंद्र कुमार ने ही किया था। इस फिल्म में संजय दत्त, रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफरी जैसे सितारे थे। इसके बाद 2011 में 'डबल धमाल' और फिर 'टोटल धमाल' रिलीज हुई थी।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments