बिहार के पैटर्न पर अब देश भर में होगा SIR, इस महीने चुनाव आयोग करेगा एलान

बिहार के पैटर्न पर अब देश भर में होगा SIR, इस महीने चुनाव आयोग करेगा एलान

 नई दिल्ली :  बिहार के बाद चुनाव आयोग अब देश भर में एक साथ मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर ) का अभियान शुरू करेगा। आयोग ने यह योजना विपक्षी दलों की ओर से अकेले बिहार में एसआईआई कराए जाने को लेकर उठाए जा रहे सवालों के बाद बनाई है। जिसे लेकर वह जल्द ही फैसला ले सकता है।

इस सिलसिले में आयोग ने देश भर के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों (सीईओ ) की एक बैठक भी दस सितंबर को बुलाई है। जिसमें वह एसआईआई से जुड़ी तैयारियों को लेकर दिए गए निर्देशों सहित चुनाव सुधार से जुड़े कदमों के अमल की समीक्षा करेगा। आयोग इससे पहले बिहार के बाद उन राज्यों में एसआईआर कराने की तैयारी में था, जहां अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

देश भर में कराने की योजना पर काम शुरू

इनमें पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी शामिल है। हालांकि विपक्ष की ओर से चुनिंदा राज्यों में ही इसे कराए जाने को लेकर खड़े किए जा रहे सवाल के बाद आयोग ने अब इसे देश भर में कराने की योजना पर काम शुरू किया है। वैसे भी बिहार में एसआईआर को तय समय में और सफलतापूर्वक कराने के बाद से आयोग और उत्साहित है।

आयोग का मानना है कि वह इसी पैटर्न पर अब देश भर में इसे अमल में ला सकता है। इस बीच एसआईआर को लेकर जो सवाल थे वह भी सुप्रीम कोर्ट में मामला पहुंचने के बाद अब किसी तरह का कोई सवाल नहीं रह गया है। आयोग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों को पहले ही एसआईआर की तैयारी करने के निर्देश दिए गए है। ऐसे में अगला फैसला उनके फीड़बैक व तैयारी को देखने के बाद दिया जाएगा।

ये भी पढ़े : जरगांव के खेत में मिले सड़े-गले शव के मामले में बड़ा खुलासा, करंट की चपेट में आने से हुई मृत्यु,आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लेकिन इस बीच जो संकेत मिल रहे है उसके तहत देश भर में एसआईआर कराने का ऐलान सितंबर के अंत तक किया जा सकता है। वैसे भी बिहार में एसआईआर का काम 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशित होने से साथ ही खत्म हो रहा है। गौरतलब है कि मतदाता सूची के एसआईआर में घर -घर जाकर मतदाताओं की जांच की जाती है। साथ ही उसने नए सिरे एक गणना फॉर्म भराया जाता है। इस दौरान उनका पता, फोटो, मोबाइल नंबर और आधार आदि की जानकारी ली जाती है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments