भारत में टू-व्हीलर सेगमेंट में होंडा ने एक बार फिर धमाकेदार एंट्री की,नए कलर्स और फीचर्स ने बढ़ाई ग्राहकों की धड़कन

भारत में टू-व्हीलर सेगमेंट में होंडा ने एक बार फिर धमाकेदार एंट्री की,नए कलर्स और फीचर्स ने बढ़ाई ग्राहकों की धड़कन

भारत में टू-व्हीलर सेगमेंट में होंडा ने एक बार फिर धमाकेदार एंट्री की है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी दो नई मोटरसाइकिलें-CB125 हॉर्नेट और शाइन 100 DX-लॉन्च कर दी हैं। इन बाइक्स को खासतौर पर न्यू जेनरेशन राइडर्स और प्रैक्टिकल जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। कंपनी ने इनकी लॉन्चिंग मध्यप्रदेश से की और फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए डिलीवरी भी शुरू कर दी है। कीमत और लॉन्चिंग का ऐलान नई होंडा CB125 हॉर्नेट की एक्स-शोरूम कीमत 1,12,000 रुपए तय की गई है। वहीं, शाइन 100 DX की कीमत 74,100 रुपए रखी गई है। दोनों मोटरसाइकिलें ग्राहकों के लिए देशभर के अधिकृत डीलरशिप पर बुकिंग और डिलीवरी के लिए उपलब्ध हैं। कंपनी का यह कदम फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को आकर्षित करने की रणनीति का हिस्सा है। CB125 हॉर्नेट - स्पोर्टी लुक और हाई परफॉर्मेंस नई पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए CB125 हॉर्नेट को तैयार किया गया है, जो स्पोर्टी अंदाज और रोमांचक परफॉर्मेंस के साथ "राइड योर रिज" की भावना को दर्शाती है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

इसका डिजाइन स्ट्रीट-स्टाइल और आक्रामक है, जिसमें सेगमेंट-फर्स्ट सुनहरे USD फ्रंट फोर्क्स दिए गए हैं। बाइक चार अट्रैक्टिव कलर विकल्पों-पर्ल सायरन ब्लू विद लेमन आइस येलो, पर्ल इग्नियस ब्लैक, पर्ल सायरन ब्लू विद एथलेटिक ब्लू मेटैलिक और पर्ल सायरन ब्लू विद स्पोर्ट्स रेड-में उपलब्ध है। फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑल-LED लाइटिंग, 4.2 इंच का TFT डिस्प्ले और ब्लूटूथ-सक्षम होंडा रोडसिंक कनेक्टिविटी दी गई है, जिससे राइडर को नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट मिलते हैं। इसके अलावा यूनिवर्सल टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और सिंगल-चैनल ABS के साथ आगे 240mm पेटल डिस्क ब्रेक दिया गया है। इंजन की बात करें तो यह 123.94cc, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड OBD2B मानक वाले इंजन से लैस है, जो 8.2 किलोवाट पावर और 11.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है और मात्र 5.4 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है, जिससे यह अपने सेगमेंट में सबसे तेज बाइक बन जाती है। शाइन 100 DX - परंपरा और प्रीमियम स्टाइलिंग का संगम शाइन 100 DX होंडा की लोकप्रिय "शाइन" सीरीज की विरासत को आगे बढ़ाती है। इसमें नया डिजाइन किया गया हेडलैम्प क्रोम गार्निशिंग के साथ दिया गया है। चौड़ा फ्यूल टैंक, आकर्षक बॉडी ग्राफिक्स, ऑल-ब्लैक इंजन और क्रोम मफलर कवर इसे और प्रीमियम लुक देते हैं।

यह बाइक चार शानदार रंगों-पर्ल इग्नियस ब्लैक, इम्पीरियल रेड मेटैलिक, एथलेटिक ब्लू मेटैलिक और जेनी ग्रे मेटैलिक-में उपलब्ध है। ग्राहकों की आधुनिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसे डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस किया गया है, जिसमें रियल-टाइम माइलेज, डिस्टेंस-टू-एम्प्टी और सर्विस ड्यू रिमाइंडर जैसी जानकारियां मिलती हैं। इसमें 98.98cc, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो OBD2B मानक पर आधारित है। यह इंजन 5.43 किलोवाट पावर और 8.04 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और 4-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसमें होंडा की भरोसेमंद ESP (एन्हांस्ड स्मार्ट पावर) तकनीक भी शामिल है, जो स्मूद परफॉर्मेंस और बेहतर फ्यूल इफिशिएंसी प्रदान करती है। नतीजा होंडा ने इन दोनों मोटरसाइकिलों को आधुनिक राइडर्स की पसंद और प्रैक्टिकलिटी के साथ पेश किया है। जहां CB125 हॉर्नेट अपने स्पोर्टी और हाई-परफॉर्मेंस फीचर्स से यूथ को लुभा रही है, वहीं शाइन 100 DX प्रीमियम डिजाइन और भरोसेमंद परफॉर्मेंस के साथ पारंपरिक ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। कंपनी को उम्मीद है कि ये दोनों मॉडल आने वाले समय में भारतीय टू-व्हीलर बाजार में बड़ी सफलता दिलाएंगे।

ये भी पढ़े : नव्या मलिक और विधि अग्रवाल का कबूलनामा रायपुर, पुणे, मुंबई, गोवा में करा चुकी है ड्रग्स पार्टी 







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments