Mahindra ने लागू किए नए GST फायदे, गाड़ियां ₹1.56 लाख तक हुई सस्ती

Mahindra ने लागू किए नए GST फायदे, गाड़ियां ₹1.56 लाख तक हुई सस्ती

 नई दिल्‍ली :  भारत की सबसे बड़ी SUV निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने कहा है कि वह GST 2.0 के तहत मिली पूरी टैक्स छूट का फायदा सीधे ग्राहकों को देगी। इसका मतलब यह है कि आज यानी 6 सितंबर 2025 से महिंद्रा की सभी ICE SUV मॉडल्स की कीमतों में कटौती हो गई है। कंपनी ने यह कदम 56वीं GST काउंसिल की बैठक के बाद उठाया गया है, जिसकी अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की थी। इसमें ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए टैक्स संरचना को आसान बनाते हुए दो स्लैब वाला सिस्टम लागू किया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

कितनी सस्ती हुई Mahindra की गाड़ियां?

मॉडल वर्तमान GST + सेस नई GST 6 सितंबर से पूरा GST लाभ (लाख रुपये तक)
Bolero / Neo 31% 18% 1.27
XUV3XO (पेट्रोल) 29% 18% 1.40
XUV3XO (डीजल) 31% 18% 1.56
THAR 2WD (डीजल) 31% 18% 1.35
THAR 4WD (डीजल) 48% 40% 1.01
Scorpio Classic 48% 40% 1.01
Scorpio-N 48% 40% 1.45
Thar Roxx 48% 40% 1.33
XUV700 48% 40% 1.43

यह ऑफर एक विशेष मॉडल और वेरिएंट के लिए है। लाभ मॉडल और वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग होंगे।

नए GST रेट लागू होने से छोटे SUVs पर टैक्स 29–31% से घटकर 18% कर दिया गया है। वहीं, बड़े मॉडल जैसे Scorpio N, Thar 4WD और XUV700 पर टैक्स 48% से घटाकर 40% कर दिया गया है। महिंद्रा की पॉपुलर SUVs पर ग्राहकों को 1.01 लाख रुपये से लेकर 1.56 लाख रुपये तक का फायदा मिलेगा।

त्योहारों से पहले ग्राहकों को बड़ा तोहफा

महिंद्रा का यह कदम त्योहारों से पहले ग्राहकों के लिए बड़ा तोहफा है। कंपनी ने साफ किया है कि मॉडल और वेरिएंट के आधार पर डिस्काउंट अलग-अलग होगा, लेकिन हर खरीदार को पूरे GST लाभ का फायदा मिलेगा। नई टैक्स दरें न केवल गाड़ियों को किफायती बनाएंगी, बल्कि पहली बार SUV खरीदने वालों और अपग्रेड करने वाले ग्राहकों को भी महिंद्रा की तरफ खींचेंगी।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments