TVS Apache के 20 साल पूरे लिमिटेड एडिशन और नए वेरिएंट्स लॉन्च

TVS Apache के 20 साल पूरे लिमिटेड एडिशन और नए वेरिएंट्स लॉन्च

नई दिल्‍ली :  TVS मोटर कंपनी ने अपने फ्लैगशिप ब्रांड Apache की 20वीं सालगिरह मनाने के लिए खास लिमिटेड-एडिशन मॉडल्स और नए टॉप-एंड वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं। इस मौके पर अपाचे RTR और RR लाइनअप में कई नए फीचर्स और अपडेट्स जोड़े गए हैं।

लिमिटेड एडिशन मॉडल्स

स्पेशल 20th Anniversary Editions में शामिल हैं, जो RTR 160, RTR 180, RTR 200 4V, Apache RTR 310 और RR 310 है। इनमें ब्लैक-एंड-शैम्पेन-गोल्ड लिवरी, डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, USB चार्जिंग पोर्ट और खास 20th Anniversary लोगो दिया गया है। कीमतें RTR 160 से शुरू होकर ₹1,37,990 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती हैं। टॉप मॉडल RR 310 की कीमत ₹3,37,000 रखी गई है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

नए टॉप-एंड RTR वेरिएंट्स

RTR 160 4V और RTR 200 4V को नए टॉप-एंड ट्रिम्स मिले हैं, जिनमें एडवांस फीचर्स जोड़े गए हैं। इसमें नया क्लास-डी प्रोजेक्टर हेडलैंप और LED DRLs, 5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (Bluetooth और Voice Assist के साथ), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, असिस्ट, और स्लिपर क्लच दिया गया है। इसे नए कलर ऑप्शन रेसिंग रेड, मरीन ब्लू, मैट ब्लैक (160 4V) और मैट ब्लैक, ग्रेनाइट ग्रे (200 4V) भी दिए गए हैं।

TVS Apache स्पेशल 20th एनिवर्सरी एडिशन की कीमतें

मॉडल वेरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम नई दिल्ली)
TVS Apache RTR 160 4V Black edition ₹1,28,490
Disc BT Special edition ₹1,34,970
USD + LCD Variant ₹1,39,990
New Top-End TFT + Projector Headlamp Variant ₹1,47,990
TVS Apache RTR 200 4V USD + LCD Variant ₹1,53,990
New Top-End TFT + Projector Headlamp Variant ₹1,59,990
लिमिटेड एडिशन एनिवर्सरी रेंज  कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली) 
TVS Apache RTR 160 ₹1,37,990
TVS Apache RTR 180 ₹1,39,990
TVS Apache RTR 160 4V ₹1,50,990
TVS Apache RTR 200 4V ₹1,62,990
TVS Apache RTR 310 ₹3,11,000
TVS Apache RR310 ₹3,37,000
 

TVS Apache की 20 साल की विरासत

TVS Apache ने 2005 से अब तक 80 देशों में 65 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेची हैं। Apache ब्रांड अपने “Track to Road” फिलॉसफी के लिए जाना जाता है, जिसमें रेसिंग टेक्नोलॉजी को प्रोडक्शन बाइक में लाया जाता है। टीवीएस मोटर कंपनी के सीईओ के. एन. राधाकृष्णन ने कहा कि अपाचे की यह 20 साल की यात्रा हमारे 6.5 मिलियन राइडर्स और पूरी टीवीएस टीम को समर्पित है। आगे भी हम नए सेगमेंट और मार्केट्स में कदम रखकर अपाचे की विरासत को आगे बढ़ाएंगे।

 







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments