खरसिया : विजयादशमी महोत्सव समिति की नई कार्यकारिणी का गठन गायत्री मंदिर में हुआ! जिसमें पिछले वर्ष का आय व्यय का ब्यौरा रूपेश सराफ द्वारा प्रस्तुत किया गयाl जिसको सर्व सम्मति से पारित किया गया। आज हुई बैठक में सर्व सम्मति से रूपेश सराफ को अध्यक्ष चुना गया बाकी की टीम की घोषणा भी जल्द की जाएगी।आपको बता दे कि खरसिया का दशहरा मेला पूरे अंचल में विख्यात है!रावण दहन को देखने और मेले का आनंद लेने लोग दूर-दूर से खरसिया आते है। इसके साथ ही रावण दहन वाले दिन प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा और दूसरे दिन बॉलीवुड नाइट का आयोजन किये जाने की चर्चा की गई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
आज हुई बैठक में प्रमुख रूप से अध्यक्ष रूपेश सराफ, गिरधर गुप्ता, बजरंज अग्रवाल, विमल गर्ग, राजेश घंसु, सतीश अग्रवाल, गायत्री केशरवानी, अशोक डीटी, रतन अग्रवाल, कैलाश गर्ग, राकेश अग्रवाल गायत्री, जगदीश मित्तल, अरुण चौधरी, प्रहलाद बंसल, कैलाश शर्मा, पत्रकार, विकास ज्योति, हनुमान अग्रवाल, विजय शर्मा, संजय फंदी, चीनू शर्मा, विन्नी सलूजा, रितेश एए, राधे पार्षद, सुभम गर्ग एवं अन्य सभी लोगों की उपस्तिथि रही।
Comments