राजनांदगांव : सिटी कोतवाली पुलिस ने बीती रात गणेश पंडाल के पास हुई चाकूबाजी की घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों समेत एक नाबालिग को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल स्कूटी और धारदार चाकू जब्त किया गया है।थाना प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह ने बतायाकि प्रार्थी हिमांशु केमे ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 5 सितंबर की रात लगभग 10:30 बजे वह गौरा चौरा, दीवानपारा स्थित जय गणेश उत्सव समिति पंडाल के पास मौजूद था। इसी दौरान जमातपारा के रहने वाले मयंक ठाकुर, सोनू यादव, अंकुश यादव, अमन यादव, दीपक पाठक और उसका बड़ा भाई बुलेट व एक्टिवा से पंडाल पहुंचे और बुलेट का एक्सीलरेटर जोर-जोर से चलाकर धमाका जैसी आवाजें निकालने लगे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
धुआं और शोर-शराबा होने पर जब उन्हें मना किया गया तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसी बीच मयंक ठाकुर ने अपने पास रखे धारदार चाकू से हिमांशु के दाहिने कमर के पास वार कर दिया। रिपोर्ट दर्ज होते ही थाना कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 480/25 धारा 296, 118(2), 191(3), 3(5) BNS व 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर आरोपियों की घेराबंदी की गई।गिरफ्तार आरोपी तारकेश्वर पाल उर्फ सोनू (22 वर्ष), अंकुश यादव उर्फ बाबू (20 वर्ष), मयंक धर्मी उर्फ करण (19 वर्ष), अमन यादव (21 वर्ष), बलराम यादव उर्फ बिट्टू (24 वर्ष), एक नाबालिग आरोपी सभी आरोपी जमातपारा वार्ड क्रमांक 24 राजनांदगांव के निवासी हैं। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त बुलेट (बिना नंबर), एक्टिवा स्कूटी (सीजी 08 एएफ 0112) और लोहे का धारदार चाकू जब्त किया गया। पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को 6 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह, सउनि उदय सिंह चंदेल, प्रआर संदीप चौहान, जी. सिरील कुमार, घनश्याम वर्मा, आरक्षक प्रियांष सिंह, श्रीनिवास राव, पारख साहू, प्रदुमन पैकरा और थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही।
Comments