एमसीबी : जिला महिला सशक्तिकरण केंद्र (हब) महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला एमसीबी द्वारा भारत सरकार की योजना संकल्प HEW अंतर्गत संचालित 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के छठवें दिन विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार खाती के मार्गदर्शन में विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से सामुदायिक भवन साजापहाड़ पोड़ी में संपन्न हुआ, जहां बड़ी संख्या में महिलाएँ उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में महिलाओं को विधिक अधिकारों और सुरक्षा संबंधी विषयों की जानकारी विस्तार से दी गई। इसमें साइबर क्राइम, पोक्सो एक्ट, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, गुड टच-बैड टच, टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम, वाहन चलाते समय की सावधानियाँ, बाल अपराधों और उनकी सजा, बालकों के लिए संप्रेषण गृह एवं विधिक सेवा प्राधिकरण से मिलने वाली सुविधाओं पर विशेष चर्चा की गई। सखी केंद्र प्रशासक ने घरेलू हिंसा प्रतिषेध अधिनियम, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न कानून, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्कूलों में जिज्ञासा बॉक्स लगाने के उद्देश्य और उसमें आए प्रश्नों के निराकरण की प्रक्रिया, किशोर न्याय बोर्ड की कार्यप्रणाली तथा सखी वन स्टॉप सेंटर से मिलने वाली पाँच प्रमुख सेवाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
इसी कड़ी में महिला हेल्पलाइन 181 और मिशन शक्ति से संबंधित योजनाओं की भी जानकारी दी गई।इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी, सखी केंद्र प्रशासक, जेंडर विशेषज्ञ और ग्रामीण महिलाएँ उपस्थित रहीं। महिलाओं ने इस आयोजन को अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम उनके जीवन में जागरूकता और आत्मविश्वास दोनों लाते हैं। मिशन शक्ति हब अंतर्गत संचालित यह विधिक जागरूकता कार्यक्रम महिलाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा और न्याय की जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में एक सार्थक कदम साबित हुआ।



Comments