सरगुजा : पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री छत्तीसगढ़ शासन माननीय राजेश अग्रवाल ने 8 सितंबर को विभागीय समीक्षा बैठक लेकर छत्तीसगढ़ रजत जयंती समारोह के तैयारियों की समीक्षा किये। अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंत्री अग्रवाल ने श्रीरामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना की जानकारी ली तथा आगामी चक्रधर समारोह, बस्तर पंडुम, रामगढ़ महोत्सव एवं अन्य कार्यक्रमों को और बेहतर तरीके से आयोजित करने पर ख़ास चर्चा की।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करते हुए प्रोत्साहन देने के साथ उनकी प्रतिभा को निखारने में सहयोग सुनिश्चित करने कहा साथ ही बस्तर और सरगुजा अंचल के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए उन्होंने होटल मैनेजमेंट में निःशुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। आयोजित समीक्षा बैठक में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के सचिव श्री रोहित यादव , संचालक संस्कृति श्री विवेक आचार्य जी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments