बीजापुर :- जिले के भोपालपटनम तहसील के तिमेड, चंदूर और तारलागुडा में भाजपा नेता द्वारा अवैध रूप से रेत का उत्खनन, भंडारण कर पड़ोसी राज्यों में परिवहन किया जा रहा है। इस मामले को लेकर क्षेत्रीय विधायक विक्रम मण्डावी ने कलेक्टर से उच्चस्तरीय जाँच कर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।विधायक विक्रम मण्डावी ने ज्ञापन में रेत ठेकेदार और भाजपा नेता बी गौतम राव पर सरकार का संरक्षण होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि जिले के भोपालपटनम तहसील के तिमेड, चंदूर और तारलागुडा में रेत का अवैध भंडारण किया गया है। जिसे भाजपा नेता बी गौतम राव द्वारा बिना पिट पास के अवैध रूप से पड़ोसी राज्य तेलंगाना और महाराष्ट्र में परिवहन किया जा रहा है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
विधायक विक्रम मण्डावी ने ज्ञापन के माध्यम से आगे कहा कि तिमेड में बड़े पैमाने पर अवैध रेत के भंडारण को लेकर कथित ठेकेदार और भाजपा नेता बी गौतम राव पर सरकार द्वारा 28 लाख का जुर्माना लगाते हुए रेत को जप्त किया गया था। किन्तु ठेकेदार द्वारा आज पर्यन्त तक उक्त जुर्माना राशि को जमा नही किया गया है और अवैध रूप से पड़ोसी राज्य तेलंगाना और महाराष्ट्र में लगातार रेत का परिवहन किया जा रहा है। जिले से अन्य राज्यों में रेत का परिवहन नियमों का उल्लंघन है बल्कि खुले आम राजस्व की चोरी भी किया जा रहा है। सरकार के द्वारा पूर्व में रेत का उत्खनन स्थानीय ग्राम पंचायतों को ग्राम सभा के माध्यम से करने का अधिकार दिया था। जिले की रेत का अन्य राज्यों में परिवहन से जिले में रेत की कमी होने के साथ साथ क़ीमत भी आसमान छूने लगी है।अवैध रूप से रेत का अन्य राज्यों में परिवहन किये जाने से स्थानीय जनप्रतिनिधियों में काफ़ी आक्रोश व्याप्त है। इस मामले की तत्काल उच्चस्तरीय जाँच करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की कलेक्टर से मांग किया गया है।
Comments