iPhone 17 सीरीज लॉन्च से ठीक पहले iPhone 16 Pro पर सबसे बड़ा डिस्काउंट

iPhone 17 सीरीज लॉन्च से ठीक पहले iPhone 16 Pro पर सबसे बड़ा डिस्काउंट

 नई दिल्ली : एप्पल कल यानी 9 सितंबर को अपनी नई आईफोन 17 सीरीज लॉन्च कर सकता है। नई सीरीज के लॉन्च से ठीक पहले iPhone 16 Pro पर जबरदस्त डील मिल रही है। अगर आप भी इस डिवाइस को खरीदने की सोच रहे थे तो आपको ये डील एक बार जरूर चेक करनी चाहिए।

दरअसल विजय सेल्स इस वक्त एप्पल के प्रीमियम स्मार्टफोन पर 21,700 रुपये से ज्यादा का बंपर डिस्काउंट दे रहा है। ऐसे में आप चाहे पुराने iPhone से अपग्रेड कर रहे हों या किसी Android से iPhone पर आने की सोच रहे हों, यह ऑफर iPhone 16 Pro को सबसे कम दाम में खरीदने का शानदार मौका है। चलिए इसके बारे में जानें...

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

iPhone 16 Pro पर डिस्काउंट ऑफर

एप्पल के इस शानदार आईफोन को कंपनी ने भारत में 1,19,900 रुपये की शुरुआती कीमत पेश किया गया था लेकिन अभी यह डिवाइस विजय सेल्स की वेबसाइट पर सिर्फ 1,05,690 रुपये में मिल रहा है। यानी देखा जाए तो डिवाइस पर सीधे 14,210 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है जो इस डील को जबरदस्त बना रहा है। इतना ही नहीं फोन पर HSBC बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन के साथ भी 7,500 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल रहा है।

iPhone 16 Pro के स्पेसिफिकेशन  

iPhone 16 Pro के फीचर्स की बात करें डिवाइस में आपको 6.3-इंच का LTPO OLED डिस्प्ले देखने को मिल रहा है। साथ ही इस फोन में 120Hz तक का रिफ्रेश रेट मिलता है। डिवाइस में 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। फोन में HDR10 और डॉल्बी विजन का सपोर्ट भी मिल रहा है। डिवाइस में पावरफुल Apple का A18 Pro चिपसेट भी दिया गया है।

ये भी पढ़े : सेल का इंतजार छोड़ो! 10 हजार से कम में मिल रहे 5 दमदार 5G स्मार्टफोन, 6000mAh की बैटरी भी

फोटोग्राफी के लिए तो यह फोन काफी शानदार है जहां डिवाइस में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में 48MP का प्राइमरी कैमरा है और साथ ही 12MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलता है। डिवाइस में 48MP का अल्ट्रा वाइड लेंस भी दिया गया है। सेल्फी लवर्स के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments