नई दिल्ली : जीएसटी (GST) की दरों में बदलाव के बाद वाहन निर्माताओं की ओर से अपनी कारों की कीमत में बदलाव किया जा रहा है। कई वाहन निर्माताओं के साथ ही Skoda की ओर से भी अपनी कारों की कीमत को नई जीएसटी की दरों के मुताबिक अपडेट कर दिया है। साथ ही निर्माता की ओर से और भी फायदों को अपनी कारों के साथ दिया जा रहा है। किस कार पर कितना फायदा मिल सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
स्कोडा ने की घोषणा
वाहन निर्माता स्कोडा की ओर से भी अपनी कारों की कीमत को कम करने की घोषणा कर दी है। हालांकि इन फायदों को सीमित समय के लिए ऑफर किया जा रहा है। निर्माता की ओर से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट से लेकर मिड साइज सेडान कार और फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
किस गाड़ी की कीमत में कितनी कमी
स्कोडा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक Skoda Kushaq की कीमत में 66 हजार रुपये तक कम कर दिए गए हैं। Skoda Slavia की कीमत में भी 63 हजार रुपये तक कम किए गए हैं। सबसे ज्यादा कमी निर्माता की ओर से ऑफर की जाने वाली Skoda Kodiaq की कीमतों में की गई है। इस कार को अब खरीदना 3.3 लाख रुपये तक सस्ता हो गया है।
मिल रहा अतिरिक्त फायदा
निर्माता की ओर से अपनी कारों पर जीएसटी में कमी के साथ ही अतिरिक्त फायदे भी दिए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक स्कोडा कुशाक पर 2.5 लाख रुपये, स्कोडा स्लाविया पर 1.2 लाख रुपये और स्कोडा कोडिएक पर भी 2.5 लाख रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं।
ये भी पढ़े : 2025 Yamaha R15 को नए कलर और ग्राफिक के साथ अपडेट किया गया
कब तक मिलेगा फायदा
स्कोडा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अतिरिक्त फायदे को सीमित अवधि के लिए ऑफर किया गया है। अपनी कारों पर निर्माता की ओर से 21 सितंबर तक ही अतिरिक्त फायदे दिए जा रहे हैं। खास बात यह है कि निर्माता की ओर से इस तरह के ऑफर को अपनी सबसे सस्ती एसयूवी Skoda Kushaq पर नहीं दिया है।
Comments