कोरिया : छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के कर्मचारी अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। प्रदेश में 16,000 से अधिक NHM कर्मचारी 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है। प्रदर्शनकारियों को काम पर लौटने की चेतावनी के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू की गई बर्खास्तगी की कार्रवाई के बाद नाराज कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है और उनका प्रदर्शन अब भी जारी है।
रायपुर : छत्तीसगढ़ के शासकीय महाविद्यालयों में नियुक्त किए गए सभी अतिथि व्याख्याता, अतिथि ग्रंथपाल, अतिथि क्रीड़ा अधिकारियों के निवास प्रमाण पत्र की जांच की जाएगी. इसके लिए उच्च शिक्षा संचालनालय के अपर संचालक ने सभी क्षेत्रीय अपर संचालकों को आदेश जारी किया है. बाहरी लोगों की नियुक्ति को लेकर उठे सवाल के चलते यह कदम उठाया जा रहा है.
जांजगीर-चांपा : 6 सितंबर की रात से लापता करही गांव के उपसरपंच के मामले ने नया मोड़ ले लिया है. उपसरपंच महेंद्र बघेल की शराब पार्टी के बहाने हत्या कर दी गई है. वारदात को पुरानी रंजिश में अंजाम दिया गया है. मामले में पुलिस ने सरपंच पति समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल शव की तलाश के लिए पुलिस और एसडीआरएफ की टीम जुटी है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
जगदलपुर : बीते शनिवार देर शाम जगदलपुर सर्किट हाउस में हुए बवाल का मामला अब सियासी तूल पकड़ चुका है. वन मंत्री केदार कश्यप पर कर्मचारियों से गाली-गलौज और मारपीट के आरोप लगे थे, जिसके बाद मामला थाने तक पहुंचा. इस घटना के विरोध में आज कांग्रेसियों ने भानपुरी स्थित वन मंत्री केदार कश्यप के निजी कार्यालय का घेराव किया. प्रदर्शन के दौरान एक महिला पुलिसकर्मी घायल हो गई. वहीं भाजपा ने कांग्रेसियों पर मंत्री कार्यालय में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है.
दुर्ग : छत्तीसगढ़ में ईद पर्व पर भगवा झंडा लाने को लेकर उपजे विवाद ने तूल पकड़ लिया है. पुलिस कर्मियों ने जिस आर्मी जवान से भगवा झंडा लगाने पर विवाद किया था, आज सुबह भाजयुमो अध्यक्ष राहुल टिकरिहा ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ उसके घर पहुंचकर भगवा झंडा लहराया और समर्थन दिखाया है. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर तैनात रही. कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाए. साथ ही एक स्वर में गाया- किसी का नीला किसी का पीला किसी का झंडा लाल है इस भगवे को रोक सके वो कौन माई का लाल है.
Comments