कर्तव्य  निर्वहन गंभीरतापूर्वक करें, विभागीय लक्ष्य की पूर्ति में प्राथमिकता दें :  कलेक्टर रणबीर शर्मा

कर्तव्य निर्वहन गंभीरतापूर्वक करें, विभागीय लक्ष्य की पूर्ति में प्राथमिकता दें : कलेक्टर रणबीर शर्मा

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता मे आज कलेक्टरेट के दिशा सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई | बैठक में कलेक्टर रणवीर शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को कार्यों के निष्पादन में गंभीरता, निष्ठा और पारदर्शिता अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन सजगता और उत्तरदायित्व के साथ करें, ताकि जिले के विकास कार्यों और शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

शासकीय कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
कलेक्टर शर्मा ने स्पष्ट कहा कि किसी भी अधिकारी-कर्मचारी द्वारा सौंपे गए कार्य में लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी शासकीय प्रयोजन से प्राप्त कार्यों को गंभीरता से लें और समय-सीमा में पूरा करें। कलेक्टर ने चेतावनी दी कि दायित्व निर्वहन में ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे अधिकारी की क्षमता और प्रतिष्ठा पर प्रश्नचिह्न लगे। कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त शासकीय कार्य एवं कार्यालय संचालन ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन ने कार्यों में पारदर्शिता और सुचिता बनाए रखने के उद्देश्य से ई-ऑफिस प्रणाली लागू की है, अतः अधिकारियों को इसे प्राथमिकता देते हुए सभी कार्य इसी प्रणाली से संपादित करने होंगे। ई-ऑफिस में रुचि नहीं लेने वाले अधिकारियों पर जवाबदेही तय करने के भी निर्देश दिए गए।

बंद योजनाओं की अवशेष राशि जमा करें संचित निधि में
कलेक्टर रणवीर शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को पूर्व में संचालित बंद योजनाओं की अवशेष राशि शीघ्र ही राज्य शासन के संचित निधि में जमा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कई विभागों की राशि बिना उपयोग के बैंकों में पड़ी हुई है, जिससे राज्य के विकास में उसका समुचित उपयोग नहीं हो पा रहा है। इस राशि को तत्काल संचित निधि में जमा कराकर शासन को उपलब्ध कराना सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है। बैठक में कलेक्टर शर्मा ने अवैध शराब विक्रय और परिवहन पर सख्त रुख अपनाते हुए आबकारी विभाग को निर्देशित किया कि अवैध शराब विक्रय और तस्करी करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने मिलावटी शराब विक्रय पर भी सख्ती बरतने को कहा। कलेक्टर ने साफ कहा कि जिले में अवैध शराब कारोबार किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। बैठक मे एडीएम अनिल वाजपेयी, सर्व एसडीएम सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे |










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments