Raipur Ganesh Visarjan:रायपुर में गणेश विसर्जन झांकी में पुलिस का बड़ा एक्शन, कुल 111 असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई

Raipur Ganesh Visarjan:रायपुर में गणेश विसर्जन झांकी में पुलिस का बड़ा एक्शन, कुल 111 असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई

रायपुर : छत्तीसगढ़ के रायपुर के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को गणेश विसर्जन झांकी को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने और बदमाशों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने दिए थे. इसके तहत, पुलिस ने गणेश विसर्जन झांकी के दौरान, 8 सितंबर की दरम्यानी झांकी में बदमाश, संदिग्ध व्यक्ति, असमाजिक तत्व व उपद्रव मचाने वाले 100 से अधिक बदमाशों, संदिग्धों, अपराधिक तत्वों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

सभी को भेजा गया जेल

पुलिस ने सभी 100 से अधिक आरोपियों को जेल भेज दिया है. साथ ही, झांकी व आसपास के क्षेत्रों में अवैध रूप से चाकू, कैंची व अन्य हथियार रखकर घुमते व आम लोगों को आतंकित करते 10 से अधिक आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई कर चाकू व कैंची जब्त किए गए हैं. थाना मौदहापारा में एक आरोपी को चोरी करते गिरफ्तार किया गया है.

कड़ा से सिर पर हमला करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई

झांकी के दौरान भीड़ में कुछ बदमाश अपने हाथों में पहने कड़े से आम लोगों के सिर में मारकर चोट पहुंचा रहे थे. इसपर पुलिस ने ऐसे हजारों लोगों की पहचान कर उनके हाथों में पहने कड़ा वजनी लगभग 20 किलोग्राम को उतरवाकर जब्त किया है. इसी प्रकार संदिग्ध सामानों के साथ पकड़े गये 10 से अधिक नाबालिगों को पकड़कर उनके परिजनों को थाना बुलाकर समक्ष में कड़ी समझाइश देकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments