एशिया कप में आज यूएई से होगा भारत का सामना,कोच गौतम गंभीर के सामने टीम संयोजन सबसे बड़ी चुनौती

एशिया कप में आज यूएई से होगा भारत का सामना,कोच गौतम गंभीर के सामने टीम संयोजन सबसे बड़ी चुनौती

नई दिल्ली : एशिया कप में सूर्यकुमार यादव की अगुआई में भारतीय टीम बुधवार को पहले मुकाबले में यूएई से भिड़ेगी। यह मैच भारत के लिए केवल टूर्नामेंट की शुरुआत नहीं बल्कि 14 सितंबर को पाकिस्तान के विरुद्ध होने वाले महामुकाबले का 'ड्रेस रिहर्सल' भी होगा। लिहाजा कोच गौतम गंभीर की सबसे बड़ी चुनौती टीम संयोजन को लेकर है।

अंतिम एकादश चुनने की चुनौती

गौतम गंभीर लगातार इस बात पर जोर देते हैं कि आधुनिक क्रिकेट में बहुकौशल खिलाड़ियों की भूमिका अहम है। उनकी सोच है कि बल्लेबाजी लाइन अप कम से कम नंबर आठ तक मजबूत रहे। यही कारण है कि ऑलराउंडरों की भूमिका इस टूर्नामेंट में बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है। बल्लेबाजी को लेकर भी टीम को मंथन करना पड़ रहा है। शुभमन गिल की वापसी से बल्लेबाजी क्रम तय करना बहुत चुनौतीपूर्ण हो गया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

अगर गिल को अभिषेक के साथ ओपनिंग में उतारा जाता है तो इसका मतलब है कि फिलहाल संजू सैमसन के लिए अंतिम एकादश में जगह बनाना मुश्किल दिखता है क्योंकि शीर्ष तीन से नीचे बल्लेबाजी करने में सहज नहीं हैं। वहीं अगर संजू को ओपनिंग कराई जाती है तो फिर गिल की जगह कहां बनती है। नंबर तीन पर तिलक वर्मा लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। तिलक हाल ही में आईसीसी टी-20 बल्लेबाज रैंकिंग में नंबर दो तक पहुंचे हैं।

कप्तान सूर्यकुमार यादव चौथे स्थान पर स्वाभाविक विकल्प हैं। इसके बाद आते हैं टीम के ऑलराउंडर। पांचवें नंबर पर हार्दिक पांड्या का खेलना तय है, जो गेंद और बल्ले दोनों से मैच का रुख पलट सकते हैं। छठे नंबर पर शिवम दुबे में किसी एक को अवसर मिल सकता है।

अगर संजू नहीं खेलते हैं तो फिर सातवें स्थान पर विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा को जगह मिलने की संभावना है, जिनकी फिनिशिग क्षमता ने आईपीएल में खूब प्रभावित किया था। आठवें नंबर पर अक्षर पटेल का खेलना स्वाभिवक है और वह स्पिन व बल्लेबाजी दोनों में उपयोगी हैं।

गेंदबाजी संतुलन

तेज गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की जगह पक्की है। सवाल यह है कि तीसरे गेंदबाज के रूप में भारत अतिरिक्त स्पिनर उतारेगा या एक और पेसर। हालात इस समय दुबई में कुछ हरे और ताजगी भरे पिचों की ओर इशारा कर रहे हैं। ऐसे में उछाल और कैरी को देखते हुए तेज गेंदबाजों का योगदान बड़ा हो सकता है।

स्पिन में अक्षर के अलावा एक स्थान बचा है। इस पर मुकाबला वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव के बीच है। वरुण ने हाल के टी20 मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया है जबकि कुलदीप अपनी विविधता से हमेशा खतरा बने रहते हैं। सोमवार को अभ्यास सत्र के दौरान अभिषेक शर्मा भी लंबे समय तक स्पिन गेंदबाजी करते नजर आए, जिससे संकेत मिलता है कि टीम तीन स्पिन विकल्पों के साथ उतर सकती है।

यूएई की चुनौती

यूएई के लिए यह मुकाबला ऐतिहासिक अवसर जैसा है। मोहम्मद वसीम, राहुल चोपड़ा और सिमरनजीत सिंह जैसे खिलाड़ियों को भारतीय टीम के खिलाफ अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिलेगा। कोच लालचंद राजपूत ने साफ कहा है कि उनकी टीम इस मौके को सिर्फ सीखने के लिए नहीं, बल्कि भारतीय खिलाड़ियों को चुनौती देने के लिए देख रही है।

ये भी पढ़े : 13 या 14 सितंबर, कब है जीवित्पुत्रिका व्रत, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

टीमें

भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह।

यूएई :मोहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, आर्यांश शर्मा, आसिफ खान, ध्रुव पराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतिउल्लाह खान, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद जवादुल्लाह, मोहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा, रोहित खान, सिमरनजीत सिंह, सागिर खान।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments