मुंगेली : भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीएसटी में ऐतिहासिक सुधार कर भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। अब चार स्लैब के स्थान पर दो स्लैब रखे गए हैं और अनेक वस्तुओं पर कर घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि नए प्रावधान नवरात्रि से लागू होंगे, जिससे आम जनता, व्यापारी, किसान और उद्योगों को बड़ा लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य व जीवन बीमा पर कर समाप्त करने के साथ ही ट्रैक्टर व कृषि उपकरणों पर जीएसटी घटाई गई है।पत्रकारवार्ता में विधायक पुन्नूलाल मोहले, जिलाध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
Comments