मुंगेली : छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने पर मनाए जा रहे छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत आज डॉ. ज्वाला प्रसाद मिश्र शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, मुंगेली में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। यह आयोजन उच्च शिक्षा विभाग रायपुर एवं जिला कलेक्टर मुंगेली कुन्दन कुमार तथा जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडे के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
रोजगार मेले में भारतीय जीवन बीमा निगम, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, केयर हेल्थ इंश्योरेंस लिमिटेड एवं लक्ष्मी जॉब कंसल्टेंसी की ओर से प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बॉबी देवांगन, कलप सिंह, एन. भास्कर, श्री प्रमोद गुप्ता एवं इजराफिल खान ने अपनी-अपनी एजेंसियों से विभिन्न रोजगार अवसर प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर जिले के विभिन्न महाविद्यालयों से आए 160 से अधिक छात्र-छात्राओं ने आवेदन पत्र भरकर साक्षात्कार दिए।कार्यक्रम में अग्रणी कॉलेज प्राचार्य डॉ. शोभित बाजपेई, एसएनजी कॉलेज प्राचार्य डॉ. रजत दवे, उच्च शिक्षा विभाग जिला मुंगेली के नोडल अधिकारी एवं एनएसएस जिला संगठक एन.के. पुरले, कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार भारती, सहायक प्राध्यापक जितेंद्र शर्मा, सुरेंद्र तिग्गा, गोचंद पटेल, पूनम कोरी, तृप्ति लकड़ा, रामचंद्र साहू, डॉ. रमाकांत चंद्राकर, डॉ. प्रेरणा गुप्ता सहित जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Comments