सुकमा : जिला प्रशासन द्वारा संचालित सक्षम कोचिंग ने एक बार फिर विद्यार्थियों को सफलता दिलाकर यह साबित कर दिया कि सही मार्गदर्शन और समर्पित प्रयास से बड़े बड़े लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं। कोचिंग में अध्ययन कर रही 9 छात्राओं का चयन नगर सेना में हुआ है, जिन्हें लेकर पूरे जिले में उत्साह का माहौल है।सक्षम कोचिंग के नोडल अधिकारी विरूपाक्ष पौराणिक के नेतृत्व में छात्रों को नियमित अध्ययन सामग्री, मार्गदर्शन और प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशानुसार प्रशासन के अधिकारी स्वयं कोचिंग में जाकर पढ़ाते हैं, जिससे छात्रों को बेहतर शिक्षा और कैरियर मार्गदर्शन मिल रहा है। इसके साथ ही कोचिंग में लाइब्रेरी की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, ताकि छात्र अध्ययन में आवश्यक संसाधनों का उपयोग कर सकें और अपनी तैयारी को और सशक्त बना सकें। चयनित छात्राओं ने जब कलेक्टर से भेंट की, तो उन्होंने सभी चयनित छात्राओं को सफलता पर बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। कलेक्टर ने कहा कि सक्षम कोचिंग जैसी पहल से युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलता है। यह प्रशासन की प्रतिबद्धता है कि प्रत्येक छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाए।
Comments