Balod News: गोद में उठाया, प्यार से बिस्किट खिलाई,समस्या सुन कलेक्टर ने जो किया वो दिल जीत लेगा

Balod News: गोद में उठाया, प्यार से बिस्किट खिलाई,समस्या सुन कलेक्टर ने जो किया वो दिल जीत लेगा

बालोद  : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में इन दिनों कुपोषण मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है. बालोद की कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने इस दौरान कुछ ऐसा किया, जिसने सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने चिचबोड़ की कुमारी हिमांशी एवं ग्राम परसोदा की कुमारी तेजस्वी सहित दो कुपोषित बच्चियों को गोद लिया.

इन दोनों बच्चों को सुपोषण की श्रेणी में लाने हेतु समुचित देखभाल करने की पूरी जिम्मेदारी ली.

कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने सोमवार को संयुक्त जिला कार्यालय स्थित अपने कक्ष में कुपोषित बच्चों एवं उनके परिजनों से भेंट की. इस दौरान कलेक्टर दिव्या मिश्रा ने इन दोनों बच्चों को गोद में लेकर प्यार से बिस्किट एवं टॉफी भी प्रदान की. कुपोषित बच्ची हिमांशी की आयु ढाई वर्ष एवं तेजस्वी की आयु 4 वर्ष है. दिव्या मिश्रा ने कुपोषित बच्चों के माताओं एवं उनके परिजनों को कुपोषित बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाने हेतु इन बच्चों के खान-पान एवं उनके समुचित परवरिश के संबंध में भी आवश्यक जानकारी ली.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

जिंप सीईओ ने पुष्पराज और प्रिंस को लिया गोद

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील चंद्रवंशी द्वारा भी कुपोषित बालक पुष्पराज एवं प्रिंस ठाकुर को गोद लेकर उन्हें कुपोषण मुक्त बनाने हेतु उनकी समुचित देखभाल करने की जिम्मेदारी ली गई है. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील चंद्रवंशी द्वारा गोद लिए गए कुपोषित बालक पुष्पराज की आयु 3 वर्ष एवं प्रिंस ठाकुर की आयु डेढ़ वर्ष है. इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी समीर पाण्डेय, जिला बाल संरक्षण अधिकारी गजानंद साहू एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे.

सांसद, विधायक ने भी लिया कुपोषित बच्चों को गोद

4 सितंबर कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित खनिज न्यास संस्थान की बैठक में जिले में चलाए जा रहे कुपोषण मुक्ति अभियान के अंतर्गत कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने हेतु उनकी समुचित देखभाल सुनिश्चित करने के लिए सांसद भोजराज नाग, विधायक डौण्डीलोहारा अनिला भेड़िया एवं विधायक संजारी बालोद संगीता सिन्हा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेन्द्र चंद्राकर ने एक-एक कुपोषित बच्चों को गोद लिया था.

‘कुपोषित बच्चों को गोद लेकर उनकी समुचित देखभाल करें’

कलेक्टर दिव्या मिश्रा ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को इस संबंध में कार्य योजना बनाकर प्रत्येक जिला स्तरीय अधिकारियों को एक-एक कुपोषित बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी देने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने ब्लॉक स्तरीयअधिकारियों को भी अपने-अपने विकासखण्डों के कुपोषित बच्चों की समुचित देखभाल की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु जिम्मेदारी देने को कहा. उन्होंने कुपोषित बच्चों को गोद लेने वाले सभी अधिकारियों को पौष्टिक भोजन, फल, अण्डा, दुध, गुड़ इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के अलावा उनका नियमित मॉनिटरिंग भी करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़े : जिला अस्पताल बलौदाबाजार के इंटिग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब की स्टैंडर्ड परखने आएगी एनक्यूएएस की टीम

‘मिशन गोद’ विकासखण्ड स्तरीय समिति का गठन

जिले की कलेक्टर दिव्या मिश्रा के निर्देश पर बालोद जिले को कुपोषण मुक्त बनाने हेतु ‘मिशन गोद’ विकासखण्ड स्तरीय समिति का गठन किया गया है. जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग समीर पांडे ने बताया- मिशन गोद के अंतर्गत जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा जिले के 6 माह से 3 वर्ष तक के कुपोषित बच्चों को गोद लेकर उन्हें सुपोषित बनाने हेतु देखभाल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.

उन्होंने बताया कि मिशन गोद विकासखण्ड स्तरीय समिति में अनुविभागीय अधिकारी समिति के अध्यक्ष होंगे. इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी सदस्य सचिव तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी समिति के सदस्य होंगे.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments