नेपाल में चल रहे जेन जी अपने विरोध प्रदर्शन के बीच देश की नई सरकार के गठन, चुनाव और उसके बाद की योजना के लिए राष्ट्रपति और सेना के साथ बातचीत से पहले अपना एजेंडा तय करने के लिए एक बैठक कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग में 4000 से ज़्यादा युवाओं ने हिस्सा लिया। सूचना है कि देश की पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की को देश की अंतरिम बागडोर सौंपने पर आम सहमति बन रही है। सुशीला कार्की के नाम का प्रस्ताव जेन्जी थोड़ी देर में आर्मी चीफ को देंगे। सूत्रों के मुताबिक आज हुई जेन जी ग्रुप की वर्चुअल बैठक में सुशीला कार्की को 31 फीसदी और काठमांडू के मेयर और रैपर बालेन शाह को 27 फीसदी वोट मिले थे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
जानिए कौन हैं सुशील कार्की
सुशीला कार्की एक नेपाली न्यायविद हैं। वह नेपाल के सर्वोच्च न्यायालय की पूर्व मुख्य न्यायाधीश हैं और इस पद पर आसीन होने वाली एकमात्र महिला हैं। कार्की 11 जुलाई 2016 को मुख्य न्यायाधीश बनी थीं।30 अप्रैल 2017 को, माओवादी केंद्र और नेपाली कांग्रेस द्वारा कार्की के खिलाफ संसद में महाभियोग प्रस्ताव पेश किया गया था। हालांकि, बाद में जनता के दबाव और सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के बाद महाभियोग प्रस्ताव वापस ले लिया गया, जिसमें संसद को प्रस्ताव पर आगे नहीं बढ़ने का आदेश दिया गया था।
Comments