सेजेस इंग्लिश मीडियम स्कूल छुरा में शिक्षक दिवस पर भव्य आयोजन

सेजेस इंग्लिश मीडियम स्कूल छुरा में शिक्षक दिवस पर भव्य आयोजन

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा  :  सेजेस इंग्लिश मीडियम स्कूल, छुरा में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। यह अवसर विद्यार्थियों द्वारा अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का प्रतीक बना।

समारोह की शुरुआत में विद्यार्थियों ने सभी शिक्षकों का बाजे की मधुर धुन और तिलक के साथ हार्दिक स्वागत किया। इसके पश्चात डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर पूजा-अर्चना एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। यह क्षण सभी के लिए प्रेरणादायी और भावनात्मक रहा।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसएमडीसी अध्यक्ष  सी.आर. सिन्हा, बी.एल. तारक तथा विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार मिश्रा मंचासीन रहे। सभी शिक्षकों को एक-एक कर मंच पर बुलाकर सम्मानपूर्वक आसन ग्रहण कराया गया, जिससे पूरा वातावरण गुरु-भक्ति और आदर से ओतप्रोत हो गया।

विद्यार्थियों ने पूरे समारोह की ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई और अत्यंत सफलतापूर्वक उसे संपन्न कराया। मंच पर विद्यार्थियों द्वारा नृत्य, कविता-पाठ, गीत और भाषण जैसी विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं।

विशेष आकर्षण के रूप में विद्यालय के व्याख्याता शक्ति खरे, भोजराज साहू तथा  सी.एल. कंड्रा ने अपने मधुर गीतों से सभी का मन मोह लिया और वातावरण को सुरमय बना दिया। दर्शकों ने इन प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया और तालियों से उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने सभी शिक्षकों को उपहार भेंट कर अपना स्नेह और आदर व्यक्त किया।

ये भी पढ़े : रायपुर में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के बेटे से 58 लाख की धोखाधड़ी

इस अवसर पर प्राचार्य  प्रदीप कुमार मिश्रा और मुख्य अतिथि एसएमडीसी अध्यक्ष सी.आर. सिन्हा ने  शिक्षक दिवस के महत्व तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य में शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डाला।पूरा समारोह विद्यालय परिवार के लिए एक भावनात्मक, प्रेरणादायी और अविस्मरणीय अनुभव रहा।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments