सरगुजा :न्यायालय के द्वारा जारी स्थाई गिरफ्तारी वारंट के आधार पर आरोपी सजन विश्वकर्मा वल्द तेज़ू विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष साकिन ग्राम पुहपुटरा को लखनपुर पुलिस ने 10 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी युवक धारा सदर 294,506,323,324, 3(2)(y.क) SC/ST एक्ट के मामले में पेशी हाजिर न हो कर फरार चल रहा था।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
Comments