SA20 Auction में डेवाल्ड ब्रेविस पर झमाझम हुई नोटों की बरसात,बने सबसे महंगे खिलाड़ी

SA20 Auction में डेवाल्ड ब्रेविस पर झमाझम हुई नोटों की बरसात,बने सबसे महंगे खिलाड़ी

साउथ अफ्रीका की टी20 लीग एसए20 के अगले सीजन के लिए 9 सितंबर को आयोजित हुए प्लेयर ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगी. इस नीलामी में सबसे ज्यादा चर्चा डेवाल्ड ब्रेविस को लेकर रही, हालांकि उन्हें खरीदने के लिए प्रिटोरिया कैपिटल्स ने कोई झिझक नहीं दिखाई और लीग का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया.

उन्हें कैपिटल्स ने उन्हें एमआई केपटाउन फ्रेंचाइजी से 16.5 मिलियन रैंड (8.31 करोड़ रुपये) में छीनकर अपनी टीम के साथ जोड़ लिया. लेकिन असली लड़ाई ऑलराउंडर एडन मार्कराम को लेकर रही. शुरुआती तीन सीजन तक सनराइजर्स ईस्टर्न केप के साथ जुड़े रहे मार्कराम को इस बार फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया था. लेकिन जैसे ही उनका नाम नीलामी में आया सौरव गांगुली, काव्या मारन और संजीव गोएनका की टीम के बीच होड़ लग गई.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

चूूंकि काव्या मारन की टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने मार्करम को रिलीज कर दिया था, इसलिए मार्करम के लिए खास मुकाबला डरबन सुपर जाएंट्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स  के बीच देखने को मिला. प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए गांगुली लगातार बोली बढ़ाते रहे, लेकिन दूसरी ओर डरबन सुपर जाएंट्स ने एक बार पैडल उठाया और उसे नीचे करने का नाम तक नहीं लिया. आखिरकार 12.40 मिलियन रैंड तक जाते-जाते कैपिटल्स ने अपने हाथ पीछे खींच लिए और इस दौड़ से बाहर हो गए. लेकिन बाद में ईस्टर्न केप ने फिर से इस नीलामी लड़ाई में रंग घोल दिया.

राइट टू मैच कार्ड से सनराइजर्स ने मारी एंट्री

दरअसल सनराइजर्स ईस्टर्न केप के पास राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करने का मौका था. इस मौके पर टीम ने उम्मीद जताई कि वे मार्करम को दोबारा अपनी टीम का हिस्सा बना लेंगे. इसी कारण उन्होंने 14 मिलियन रैंड (7.05 करोड़ रुपए) की बोली लगाई, लेकिन डरबन सुपर जाएंट्स ने बिना देर किए इस रकम को स्वीकार कर लिया और मार्करम को अपने खेमे में शामिल कर लिया. इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जाएंट्स के स्क्वॉड में शामिल मार्करम की यह रकम आईपीएल 2025 की कीमत से कहीं ज्यादा है. एलएसजी ने उन्हें आईपीएल 2025 से पहले 2 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा था. इस तरह मार्कराम एसए20 की नीलामी में बड़ी रकम पाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए.

आपको बता दें कि आईपीएल की 6 फ्रेंचाइजियों ने प्रीटोरिया कैपिटल्स, डरबन सुपर जाएंट्स, सनराइजर्स ईस्टर्न केप, जॉबर्ग सुपर किंग्स, पार्ल रॉयल्स और एमआई केपटाउन जैसी टीमों में निवेश किया है. वैसे इस बार किसी भारतीय खिलाड़ी को नीलामी में नहीं चुना गया. लेकिन सौरव गांगुली जरूर प्रिटोरिया कैपिटल्स के कोच के रूप में नजर आएंगे.

ये भी पढ़े : संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने पूछा आपने बनाया हैं सवारेंगे कब,अनिश्चित कालीन आंदोलन 24 वें दिन भी जारी

बड़े नाम रह गए अनसोल्ड

इस बार कुल 549 खिलाड़ियों ने नीलामी में भाग लिया था. जहां इन खिलाड़ियों को भारीभरकम रकम मिली, वहीं SA20 2025-26 के ऑक्शन में कई बड़े और अनुभवी खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए, जिन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा. इनमें दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा भी शामिल हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को 27 साल बाद ICC का खिताब दिलाया था. इसके साथ ही इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और मोईन अली भी इस बार किसी टीम का हिस्सा नहीं बन सके.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments