पूर्व मंत्री से भाषण के दौरान  छिना माइक,बीजेपी ने बताया - आदिवासी नेता का अपमान

पूर्व मंत्री से भाषण के दौरान छिना माइक,बीजेपी ने बताया - आदिवासी नेता का अपमान

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सीनियर नेता अमरजीत सिंह भगत के मामले में सियासत तेज हो गई है। बीजेपी ने इसे आदिवासियों का अपमान बताया है। दरअसल, मामला कांग्रेस की बिलासपुर रैली का है।बिलासपुर में मंगलवार को कांग्रेस ने जनसभा की थी। इस जनसभा के दौरान पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह से भाषण के दौरान माइक छीन लिया गया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

पूर्व मंत्री से छीना माइक

कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट और सीनियर नेताओं के आने से पहले कांग्रेस नेता सभा को संबोधित कर रहे थे। जब आदिवासी नेता और पूर्व मंत्री अमरजीत भगत भाषण दे रहे थे तभी सचिन पायलट के साथ नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व डेप्युटी सीएम टीएस सिंहदेव सहित अन्य नेता पहुंचे। इस दौरान अमरजीत सिंह को जाकर बताया गया कि सचिन पायलट आ गए हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

इशारों में ही अमरजीत सिंह को भाषण खत्म करने के लिए कहा गया वह अपनी बात खत्म करने लगे उससे पहले प्रदेश सहप्रभारी विजय जांगिड़ मंच पर पहुंचे और अमरजीत सिंह भगत से माइक छीन लिया। इसके बाद अमरजीत सिंह बिना कुछ बोले अपनी सीट पर जाकर बैठ गए।

अमरजीत सिंह ने दी सफाई

इस मामले में पूर्व मंत्री भगत ने कहा- लोगों की भावनाएं हमसे जुड़ी हैं क्योंकि हम जल, जंगल और जमीन की बात करते हैं। समय की पाबंदी की वजह से मुझे इन मुद्दों पर बोलने का अवसर नहीं मिला। माइक छिनने पर कहा कि ऐसी छोटी गलती हो जाती है। बाहर से आए लोग हमारे मेहमान हैं इसलिए हम छत्तीसगढ़ की संस्कृति का सम्मान करते हुए उनकी गलती को माफ करते हैं।

ये भी पढ़े : कोरबा में CAF के कांस्टेबल ने 2 रिश्तेदारों को मारी गोली

बीजेपी ने बताया अपमान

अमरजीत भगत से माइक छिनने के मामले में बीजेपी ने इसे आदिवासी नेताओं का अपमान बताया है। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा- कांग्रेस लगातार हार से बौखलाई हुई है। इनके पास कोई मुद्दा नहीं है। कांग्रेस के मंच से आदिवासी नेता का अपमान किया गया है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments