नई दिल्ली : भारत सरकार ने हाल ही में GST की दरों में सुधार किया है। इन GST की दरों में सुधार के बाद कार निर्माता कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमत में कटौती की है। अब इस लिस्ट में Jeep भी शामिल हो गई है। कंपनी ने GST की दरों में सुधार के बाद अपनी एसयूवी लाइनअप में कीमतों में बड़ी कटौती की घोषणा की है। संशोधित टैक्स ढांचे का पूरा लाभ ग्राहकों को देकर, जीप अपने वाहनों को पहले से कहीं ज्यादा किफायती बना रही है। 22 सितंबर, 2025 से, जीप कंपास (Jeep Compass), मेरिडियन (Meridian), रैंगलर (Wrangler) और ग्रैंड चेरोकी (Grand Cherokee) की एक्स-शोरूम कीमतों में मॉडल और वेरिएंट के आधार पर कीमत में कमी होगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
Jeep की गाड़ियों की कीमत इनती होगी कम
मॉडल | नई लागू जीएसटी दर | कुल जीएसटी बचत |
---|---|---|
कम्पास | 40% | ₹2.16 लाख तक |
मेरिडियन | 40% | ₹2.47 लाख तक |
रैंगलर | 40% | ₹4.84 लाख तक |
ग्रैंड चेरोकी | 40% | ₹4.50 लाख तक |
कंपनी ने क्या कहा?
स्टेलंटिस इंडिया के बिजनेस हेड और निदेशक कुमार प्रियेश ने कहा कि जीएसटी सुधार एक परिवर्तनकारी कदम है जो ग्राहकों के लिए स्पष्टता और सामर्थ्य लाता है। हमें अपने खरीदारों को इसका पूरा लाभ देकर खुशी हो रही है, जिससे जीप लाइफस्टाइल पहले से कहीं अधिक सुलभ हो गई है।
Comments