नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने उपराष्ट्रपति चुनाव में अंतरात्मा की आवाज सुनकर राजग के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को वोट देने के लिए विपक्षी गठबंधन के कुछ सांसदों का विशेष धन्यवाद दिया है।
राजग और हमारे सभी मित्र सांसद एकजुट हैं- रिजिजू
उन्होंने कहा कि राजग और हमारे सभी मित्र सांसद एकजुट हैं। शांत और कुशल व्यक्ति और सच्चे देशभक्त को चुनने के लिए सभी का धन्यवाद। एक दिन पहले हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में क्रास-वोटिंग का संकेत है। इसके बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच वोट चोरी अभियान के जवाब में अंतरात्मा की आवाज पर बहस छिड़ गई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया कि विपक्ष पूर्व जस्टिस सुदर्शन रेड्डी के पीछे एकजुट था और उसके सभी 315 सांसदों ने अभूतपूर्व 100 प्रतिशत मतदान के साथ उन्हें वोट दिया।
हालांकि, वरिष्ठ भाजपा नेता बीएल संतोष ने इसका खंडन किया और दावा किया कि मतदान मतपत्रों के माध्यम से हुआ और विपक्षी गठबंधन को अपने निर्धारित संख्या से 15 वोट कम मिले।
उपराष्ट्रपति चुनाव स्पष्ट परिणामों के बावजूद एक वैचारिक लड़ाई
विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने अंतरात्मा की आवाज पर वोट देने का अभियान चलाया था। बदले में उन्हें यह वोट मिला। उपराष्ट्रपति चुनाव स्पष्ट परिणामों के बावजूद एक वैचारिक लड़ाई और राजग तथा विपक्ष के लिए शक्ति प्रदर्शन का एक माध्यम बन गया।
Comments