धमतरी: धमतरी से दिल दहला देने वाली एक तस्वीर सामने आई हैजहाँ एक बेरहम माँ ने अपनी मासूम नवजात बच्ची को नाले के किनारे प्लास्टिक की थैली में फेंक दिया। घटना सामने आते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और हर किसी की जुबान पर बस एक ही सवाल है आख़िर कोई माँ इतनी निर्दयी कैसे हो सकती है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
यह घटना करेलीबड़ी चौकी अंतर्गत ग्राम भेंडरा की है जहाँ ग्रामीणों ने सुबह-सुबह लाल रंग की प्लास्टिक की थैली में एक नवजात शिशु को देखा। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुँची और बच्ची को तत्काल उप-स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहाँ मितानिनों ने बच्ची को दूध पिलाकर उसकी भूख शांत की। इसके बाद नवजात को जिला अस्पताल धमतरी रेफर किया गया जहाँ एसएनसीयू वार्ड में बच्ची को भर्ती किया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक नवजात की उम्र करीब 10 से 12 दिन की है और नवजात का इलाज इससे पहले भी हो चुका है। फिलहाल बच्ची का वजन बहुत कम है और उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं क्या सचमुच कोई माँ अपने कलेजे के टुकड़े को भूखा-प्यासा नाले के किनारे मरने के लिए छोड़ सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है लेकिन यह अभी भी रहस्य बना हुआ है कि नवजात बच्ची किसकी है और उसे इस हाल में क्यों छोड़ा गया।



Comments