सुरक्षा की दृष्टि से विश्‍वकर्मा पूजा पर एनएमडीसी किरंदुल खदानों में भ्रमण पर लगा प्रतिबंध

सुरक्षा की दृष्टि से विश्‍वकर्मा पूजा पर एनएमडीसी किरंदुल खदानों में भ्रमण पर लगा प्रतिबंध

किरन्दुल  : एनएमडीसी की किरंदुल खदान उत्‍कृष्‍ट लौह अयस्‍क के लिए बेहद प्रसिद्ध हैं।खदानों में प्रतिवर्ष विश्‍वकर्मा पूजा वृहद स्‍तर पर मनाई जाती हैं।बैलाडीला की खदानों में हजारों की संख्‍या में सैलानी विश्‍वकर्मा पूजा में हर वर्ष यहां आते हैं और इन खदानों में चले रहे खनन कार्यों व विशालकाय मशीनों तथा प्राकृतिक छटा का मनमोहक दृश्यों का आनंद लेते हैं।किन्‍तु इस बार दंतेवाड़ा जिले में अत्‍यधिक बारिश और बाढ़ ने जनजीवन अस्‍त व्‍यस्‍त कर दिया हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

बैलाडीला की पहाडि़यों पर भी भूस्‍खलन और सड़कों पर फिसलन बढ़ने की आशंका बनी रहती हैं।बैलाडीला की खदानों में मानसून के दौरान अत्‍यधिक बारिश और कोहरा छाया रहता हैं और भू स्‍खलन की संभावना बनी रहती हैं।खदानों में जाने के लिए खतरनाक मोड़ और सर्पिली रास्‍ते हैं।सैलानियों के जीवन की सुरक्षा और खनन कार्यों की संवेदनशीलता को ध्‍यान में रखते हुए किसी भी अप्रिय घटना न हो, इन्‍हीं सब कारणों से इस बार एनएमडीसी बीआईओएम किरंदुल कॉम्‍प्‍लेक्‍स प्रबंधन ने विश्‍वकर्मा पूजा पर आमजनों को माइन्‍स 14,11/सी,11/बी और अन्‍य संयंत्रों में आने-जाने और निजी वाहनों के प्रवेश पर गुरुवार दोपहर 03 बजे पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया हैं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments