नगरी : उदन्ती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद मे इन दिनो जल संरक्षण व वन्य प्राणीयो की सुरक्षा के लिये वृहद पैमाने पर कार्य किया जा रहा जहा जंगलो के पेट्रोलिग कैम्म मे विद्युतीकरण वन्य प्राणीयो के लिये पेयजल हेतु सोलरपंप से तलाबो मे पानी की व्यवस्था इससे वन्य प्राणी की सुरक्षा व वन्यप्राणी द्वंद मे भी कमी आयेगी बता दे जंगलो मे रहने वाले वन्य प्राणी व जंगलो की सुरक्षा का पूरा दायित्व वन विभाग की है जहा जंगलो मे अवैध अतिक्रमण व वन्य प्राणियो का शिकार वन विभाग के लिये सबसे बडा चुनौती था जिस तरह जंगलो मे मानव दबाव बढने लगा व अतिक्रमण के मामले मे भी इजाफा होने लगा तब टायगर रिजर्व गरियाबंद के उप निदेशक वरूण जैन ने एन्टी पोचिग टीम गठित की जिसके बाद से वनो के अपराध मे कमी आने लगी लेकिन ठंड और बारिश मे जंगलो मे हरियाली के साथ पानी की कमी नही होती जो गर्मी लगते ही वन्यप्राणी पेयजल के लिये रिहाइशी इलाके।मे पहुच जाते थे जहा अवारा कुत्ते या शिकारियो के हाथो ये अपनी जान गंवा देते थे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
गर्मी मे नही होगी पानी की कमी
वही उप निदेशक वरूण जैन ने बताया की अब जंगलो के पेट्रोलिग कैम मे सोलर पेनल के माध्यम से बिजली की व्यवस्था है साथ ही यहा बोर के माध्यम से जंगल के तलाबो तक पानी की व्यवस्था की जायेगी जिसका पूरा कार्य चल रहा है गर्मी के दिनो मे यहा पानी की कमी नही होगी पेट्रोलिग कैम मे कर्मचारियो को भी सुरक्षा मिलेगा साथ ही यहा जंगलो मे भी सी सी टीवी कैमरा से निगरानी होगी जिससे जंगलो मे अवैध कटाई से लेकर हर अवैध कार्यो पर अंकुश लगेगा।



Comments