मुंगेली: ग्राम पंचायत पालचुवा के आश्रित ग्राम नुनियाकछार में सांस्कृतिक मंच का निर्माण तीन साल बीत जाने के बाद भी अधूरा पड़ा हुआ है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन देकर तत्कालीन सरपंच नर्सिंग निषाद पर गम्भीर आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि बगदाई प्रांगण में मंच निर्माण के लिए तीन वर्ष पूर्व विधायक मद से 2 लाख रुपये स्वीकृत किए गए थे। यह मंच सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक आयोजनों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण था, लेकिन तत्कालीन सरपंच ने स्वीकृत राशि का दुरुपयोग कर कार्य अधूरा छोड़ दिया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
ग्रामीणों में नाराजगी
ग्रामीणों का कहना है कि मंच निर्माण न होने से गांव की कई गतिविधियाँ प्रभावित हो रही हैं। त्यौहार, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामुदायिक बैठकें खुले मैदान में आयोजित करनी पड़ रही हैं, जिससे लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर से की कार्यवाही की मांग
जय बगदाई दाई सेवा समिति के पदाधिकारियों—झग्गर प्रसाद निषाद, रामभाऊ स्प्रे और गनेशराम—ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यदि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं होती है और मंच निर्माण का कार्य जल्द शुरू नहीं किया गया, तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
Comments