दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा दंतेवाड़ा के जिलाध्यक्ष चंचल देवांगन की अध्यक्षता में गुरुवार दोपहर 12 बजे एनएचएम अधिकारी कर्मचारी जो अनिश्चितकालीन हड़ताल में 24 दिनों से हैं उनकी जायज़ मांगों के संबंध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कर्मचारी संघ जिलाशाखा दंतेवाड़ा द्वारा नैतिक समर्थन किया गया।छत्तीसगढ़ प्रदेश में राष्ट्रीय मिशन अंतर्गत कार्यरत समस्त कर्मचारियों/अधिकारियों द्वारा अपने 10 सूत्रीय मांगो को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश में अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जा रहा है जिसके कारण लोकहित के कार्यों में कठिनाइयां आ रही हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ दंतेवाड़ा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि माननीय स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 05 मांगों को पूरा करने के संबंध में मीडिया के माध्यम से घोषणा की गई है जिसमें सहमति बनी हैं कि घोषणा से संबंधित आदेश तत्काल जारी करते हुए शेष मांगों के संबंध में उचित कार्यवाही/चर्चा कर लोकहित में उचित निर्णय लिए जाने कर्मचारी हित में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मांग किया गया।
Comments