बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : बेमेतरा जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा रजत महोत्सव तहत बेमेतरा जिला के पेंशनरों के लिए स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया साथ में विभाग द्वारा नेत्रदान पखवाड़ा भी मनाया गया ,जिसमें बेमेतरा जिला के पेंशनर अधिकारी कर्मचारी अधिक संख्या में उपस्थित रहे,जिनका स्वास्थ्य जांच के साथ नेत्र सुरक्षा, नेत्र जांच, नेत्रदान करने संबंधित जानकारी प्रदान किया गया। उक्त पेंशनर समाज के लिए मेगा स्वास्थ्य शिविर कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमृत लाल रोहलेडर के मार्गदर्शन एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल राज,बीएमओ खण्डसरा डॉ शरद कोहlड़े के दिशा निर्देश पर गांधी भवन बेसिक स्कूल मैदान में 10 सितंबर को आयोजित किया गया, इस पेंशनर समाज हेतु आयोजित स्वास्थ्य शिविर में शामिल हुए पेंशनर अधिकारी कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें 65 पेंशनरों का नेत्र जांच में 7 का मोतियाबिंद पाया गया,12 का उच्च रक्तचाप, 8 पेंशनर का रक्त शर्करा, और अन्य में सामान्य सर्दी खांसी,बुखार,कमर पीठ में दर्द आदि होना पाया गया जिन्हें उचित चिकित्सकीय सलाह देते हुए दवाई प्रदाय किया गया, इस पेंशनर समाज हेतु आयोजित स्वास्थ्य शिविर में सीएमएचओ ,डी एच ओ, एवं बीएमओ स्वयं उपस्थित रहकर पेंशनरों से उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली और उनके स्वस्थ जीवन व्यतीत करने की बात कही, नोडल अधिकारी डॉ बी एल राज ने पेंशनर एवं वृद्धजनों को नेत्रदान हेतु जानकारी उपलब्ध कराते हुए उन्हें नेत्रदान,करने को उनसे आग्रह किया गया। डॉ राज द्वारा बताया गया कि नेत्रदान कौन-कौन कर सकता है। नेत्रदान कैसे कर सकते हैं, नेत्रदान का लाभ कैसे ले सकते हैं और नेत्रदान का लाभ किसको मिलता है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
उक्त स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य विभाग जिला चिकित्सालय बेमेतरा से डॉ अभिताभ साहू,दीपांजलि डेनियल नर्सिंग ऑफिसर,विद्या सागर नेत्र सहायक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खण्डसरा के बीएमओ खण्डसरा डॉ शरद कोहlड़े डॉ. विजय कुमार देवांगन चिकित्सा अधिकारी,योगेन्द्र भार्गव नेत्र सहायक अधिकारी,सुनिल पात्रे ग्रा. स्वा. संयो. (पु.) मनोज कुमार राजपुत ग्रा. स्वा. संयो. (पु.) थानुराम साहू ने स्वास्थ्य शिविर में सेवा प्रदान किए, इस शिविर में बेमेतरा जिला पेंशनर समाज के अध्यक्ष सहित जिला के पेंशनर अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया।
Comments