लखनपुर साप्ताहिक बाजार मे जेबकतरे सक्रिय,चोरी की घटना होने से  लोगों में दहशत

लखनपुर साप्ताहिक बाजार मे जेबकतरे सक्रिय,चोरी की घटना होने से लोगों में दहशत

 सरगुजा : लखनपुर नगर पंचायत के बुधवारी साप्ताहिक बाजार में जेबकतरे चोरों की दबिश बढ़ने से बाजार में आने वाले लोग अपने आपको असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। बीते बुधवार को चोर गिरोह ने सक्रिय होकर एक बार फिर मोबाइल चोरी पॉकेटमारी जैसे घटनाओं को अंजाम दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 10 सितंबर बुधवार को लखनपुर निवासी शैलेंद्र गुप्ता का लगभग 70 हजार रुपये कीमत के सैमसंग मोबाइल सेट S24 तथा गणेशपुर निवासी मंदिर का ठाकुर का ओप्पो मोबाइल सामान खरीदारी करने के दौरान भीड़भाड़ का फायदा उठाते हुये अज्ञात चोर ले उड़े। दोनों पीड़ित सब्जी खरीदने बाजार पहुंचे थे शाम करीब 4:30 बजे चोरी की घटना हुई।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

ग्रामीणों का अनुमान है लखनपुर साप्ताहिक बाजार में बाहर से आए अजनबी महिला-पुरुष तथा बच्चों के शामिलात चोर गिरोह द्वारा चोरी कारनामे को अंजाम दिया जा रहा है।बाजार भीड़ का फायदा उठाकर चोरों द्वारा लोगों के जेब साफ़ किये जा रहे हैं। मोबाइल अन्य सामानो की चोरी बड़े सफाई से की जा रही है।चोरी घटना सप्ताह दर सप्ताह क्षेत्र के बाजारों में बढ़ती जा रही हैं।काबिले गौर है कि दो साल पहले शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित एक कथा प्रवचन के दौरान भीड़ में घूस कर अजनबी महिलाओं ने श्रोता महिलाओं के गले से सोने की चैन आभूषण बडी सफाई के साथ ले उड़े थे । सीसीटीवी फुटेज से चोरों को पकड़ने में लखनपुर पुलिस टीम को सफलता मिली थी।एक बार फिर लखनपुर सहित आसपास के साप्ताहिक बाजार में जेबकतरों ने दखल दे दिया है।

पीड़ित लोगों का कहना है कि थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पर उन्हें घंटों बैठाकर पूछताछ की जाती है। लेकिन न तो मोबाइल बरामद होता है और न ही कोई ठोस कार्यवाही होती है। यही वजह है कि अब अधिकतर लोग मोबाइल फोन तथा चोरी गये सामानों की रिपोर्ट लिखवाना भी मुनासिब नहीं समझ रहे।स्थानीय लोगों का आरोप है चोरों के हौसले बुलंद हैं। लखनपुर सहित आसपास के साप्ताहिक बाजारों में हर सप्ताह इस तरह की पॉकेट मारी मोबाइल चोरी जैसे वारदातें सामने आ रही हैं,

इस संबंध में ---
लखनपुर थाना प्रभारी शशिकांत सिंन्हा ने कहा कि इस तरह के शिकायत की अंदेशा पर लगातार पुलिस के द्वारा बाजारों में पेट्रोलिंग की जाती रही है कुछ संदिग्ध बाहरी व्यक्तियों को थाना तलब कर पूछताछ किया जाता है । बाजारों में हुये इस तरह की चोरी की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम पहुंचकर संदेहीय़ को थाने में लाकर पूछताछ किया जाता है। और आगे भी किया जाता रहेगा।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments