अवैध सागौन कटाई और परिवहन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, बोलेरो जब्त, 8 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

अवैध सागौन कटाई और परिवहन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, बोलेरो जब्त, 8 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

डोंगरगढ़ : सामान्य वन परिक्षेत्र में अवैध रूप से की जा रही सागौन लकड़ी की कटाई और परिवहन पर वन विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए बोलेरो पिकअप वाहन को जब्त किया है। विभाग की गश्ती टीम ने वाहन (क्रमांक CG 10 AX 1465) को पकड़कर मौके से सागौन लकड़ी जब्त की। वन अपराध प्रकरण दर्ज कर आठ लोगों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

09 सितंबर को दर्ज हुआ अपराध प्रकरण
घटना 9 सितंबर 2025 की है, जब वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की टीम ने रात्रि गश्त के दौरान इस अवैध गतिविधि को पकड़ा। इस संबंध में वन अपराध प्रकरण क्रमांक 19520/14 दर्ज किया गया है। विभाग की त्वरित कार्रवाई से लकड़ी तस्करों के हौसले पस्त हो गए हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

इनके खिलाफ हुई कार्रवाई
मामले में संतराम पिता रामदुलार कंवर (निवासी – घिकुड़िया), राहुल पिता दिलीप, किशोर पिता मेघराज मरकाम, रामचंद्र लक्ष्मण मंडावी, जालिम पिता मेघराज मरकाम, केशव पिता उपेंद्र वर्मा, (सभी निवासी – तोतलभर्ती), संतोष पिता बालाराम उईके (निवासी – कोहकट्टा) और ढालसिंग वल्द उपेंद्र वर्मा (निवासी – तोतलभरी) को आरोपित बनाया गया है। सभी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

वन कर्मचारियों की सक्रियता से पकड़े गए आरोपी
इस कार्रवाई में उपवन मंडल के घोटीया एवं रानीगंज उप वृत्त के परिसर रक्षक वेंकटेश्वर साहू, वनपाल भुवनेश्वरी उईके, वनरक्षक और सुरक्षा श्रमिकों – महावीर वर्मा, रूपलाल वर्मा, पीतांबर वर्मा और बिसेसर गोंड़ की अहम भूमिका रही। इनकी सतर्कता से सागौन तस्करी की यह बड़ी कोशिश नाकाम हो सकी।

वन विभाग ने दी चेतावनी
वन विभाग ने साफ किया है कि अवैध कटाई, परिवहन और तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। किसी भी कीमत पर जंगल की संपदा को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments