परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद : वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है इसी दौरान थाना मैनपुर क्षेत्रातंर्गत के जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर गरियाबंद पुलिस की E30, STF एवं COBRA की टीम रवाना हुई है सुरक्षा बलों और नक्सलियों के मध्य कल सुबह से रुक रुक कर मुठभेड़ अभी भी जारी है। मुठभेड़ में एक करोड़ के ईनामी नक्सली कमांडर मनोज उर्फ माडेम बालकृष्ण उर्फ भास्कर की मौत की पुष्टि हुई है वहीं कई और नक्सली मारे जाने की खबर है अब तक लगभग दस नक्सलियों की मारे जाने की खबर है और इनकी संख्या अभी और भी बढ़ सकती है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
वहीं गरियाबंद एसपी ने बताया कि मुठभेड़ अभी भी जारी है और आपरेशन पुरा होने के बाद आज नक्सलियों के शव और बरामद सामान जिला मुख्यालय लाया जा सकता है। जिस पर देश के गृहमंत्री अमित शाह और छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि दस कुख्यात नक्सलियों को हमारे जवानों ने मार गिराया है बचे खुचे नक्सलियों के पास अब भी आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में जुड़ने का समय है। चुंकि देश के गृहमंत्री द्वारा 2026 तक नक्सलियों के सफाया का डेड लाइन जारी किया जा चुका है।

Comments