किरन्दुल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितंबर से लेकर 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाए जाने के आव्हान के तहत भाजपा किरंदुल मंडल द्वारा गुरुवार शाम 06 बजे एक दिवसीय मंडल कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला का शुभारंभ स्व. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी,पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं भारत माता जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् गान से हुई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
मंडल अध्यक्ष विजय सोढ़ी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत कर समस्त अतिथिगण एवं कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया।इस अवसर पर भाजपा मंडल किरंदुल द्वारा सभी मंचासीन अतिथिगण, जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठजनों का सम्मान भी किया गया।कार्यशाला में मुख्य अतिथि एवं मुख्य प्रवक्ता के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता व जिला महामंत्री सत्यजीत चौहान उपस्थित रहें।सेवा पखवाड़ा जिला संयोजक, मंडल प्रभारी एवं जिला महामंत्री सत्यजीत चौहान ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की एवं संयोजकों की सूची का विस्तार से उल्लेख किया।मुख्य प्रवक्ता संतोष गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक के कार्यक्रमों को सफल बनाने,संगठन को मजबूती प्रदान करने एवं सेवा पखवाड़े को जन–जन तक पहुँचाने का मार्गदर्शन दिया।
Comments