आयुष्मान कार्ड का दुरूपयोग : स्वास्तिक नर्सिंग होम को CMHO ने जारी किया नोटिस

आयुष्मान कार्ड का दुरूपयोग : स्वास्तिक नर्सिंग होम को CMHO ने जारी किया नोटिस

  रायपुर : श्याम नगर रोड स्थित स्वास्तिक नर्सिंग होम पर आयुष्मान भारत योजना में इलाज के नाम पर मरीजों से गलत तरीके से पैसे वसूलने के आरोपों के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने नोटिस जारी किया है। उन्होंने प्रबंधन से तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है। यदि जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो कार्रवाई की जाएगी।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत इलाज कराने वाले गरीब मरीजों से नि:शुल्क इलाज की बजाय भारी रकम वसूली जा रही थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान लेते हुए एक्शन लिया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

यह है पूरा मामला

 गरीब मरीजों को मुफ्त इलाज देने की सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का कुछ निजी अस्पताल फायदा उठा रहे हैं। ऐसा ही ताजा मामला श्याम नगर रोड स्थित स्वास्तिक नर्सिंग होम का सामने आया। पीड़ित महेश कुमार सिहानी ने बताया कि उनके पैर में मामूली घाव होने पर वे अस्पताल गए। इलाज की शुरुआती लागत 60-70 हजार रुपये बताई गई थी, लेकिन अस्पताल ने 40 हजार रुपये नगद वसूल किए और बाकी राशि आयुष्मान कार्ड से गबन कर ली। कुल मिलाकर लगभग डेढ़ लाख रुपये का फर्जी बिल बनाकर उन्हें ठगा गया।

ये भी पढ़े : चीन ने ऐसा ग्लू बनाया है जो 2-3 मिनट में जोड़ देगा टूटे हड्डियों को, सर्जरी की जरूरत कम

महेश कुमार ने आरोप लगाया कि उन्हें आईसीयू में बिठाकर नाटकीय ढंग से फोटो खिंचवाया गया, ताकि इलाज गंभीर दिखे। जब उन्होंने सवाल किया, तो अस्पताल स्टाफ ने कहा, “तुम्हारा क्या जा रहा है? यह सरकार का पैसा है। इससे तुम्हें मतलब नहीं।”

इस घटना ने आयुष्मान योजना के दुरुपयोग पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने अब स्वास्तिक नर्सिंग होम से जवाब मांगा है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments