हीर एक्सप्रेस फिल्म का प्रीमियर नाइट सितारों से सजी,रिलीज हुई मूवी

हीर एक्सप्रेस फिल्म का प्रीमियर नाइट सितारों से सजी,रिलीज हुई मूवी

सितंबर के दूसरे हफ्ते कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं. इन फिल्मों में एक नाम हीर एक्सप्रेस का भी शामिल है. इस फिल्म का हाल ही में ग्रैंड प्रीमियर रखा गया था. मोहाली के एक मॉल में फिल्म हीर एक्सप्रेस का प्रीमियर बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया. इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर उमेश शुक्ला, प्रोड्यूसर, कलाकार और खास मेहमानों ने अपनी उपस्थिति से माहौल को यादगार बना दिया. भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता रंजीत भी इस शाम की शोभा बढ़ाने पहुंचे. पंजाबी सिंगर मनकिरत औलक भी खास तौर पर उपस्थित रहे. उन्होंने इस अवसर पर पंजाब में आई बाढ़ की त्रासदी का जिक्र करते हुए मदद की अपील की और अभिनेता गुलशन ग्रोवर से भी समर्थन की गुहार लगाई.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

इस फ़िल्म में प्रीत कमानी और दिविता जुनेजा मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा गुलशन ग्रोवर, आशुतोष राणा, और संजय मिश्रा ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं. यह दिविता जुनेजा की पहली फ़िल्म है और वह इस मौके पर काफी उत्साहित दिखीं. फिल्म देखने आए दर्शकों ने कहा कि लंबे समय बाद सिनेमा में ऐसी कहानी देखने को मिली है. सभी कलाकारों की अभिनय क्षमता की तारीफ की गई, विशेषकर आशुतोष राणा, गुलशन ग्रोवर और संजय मिश्रा की बेहतरीन परफॉर्मेंस की सराहना की गई. साथ ही नए चेहरे दिविता जुनेजा की अभिनय प्रतिभा को भी खूब पसंद किया गया.

हीर एक्सप्रेस का रखा गया ग्रैंड प्रीमियर:- फिल्म की रिलीज से पहले हीर एक्सप्रेस का ग्रैंड प्रीमियर रखा गया. इस दौरान राजनेताओं से लेकर कलाकारों तक ने शिरकत की. इस समारोह में कई बड़े नामों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. सभी ने इस शाम को और भी खास बना दिया. फिल्म की बात करें तो 12 सितंबर को पूरे भारत के सिनेमाघरों में ये फिल्म रिलीज की जा चुकी है. बड़ी स्टारकास्ट से सजी इस फिल्म और दर्शकों को पारिवारिक मनोरंजन का बेहतरीन अनुभव देने का वादा करती है.

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments